EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की फिल्म से बाहर होने पर फाइनली दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, सेट से वीडियो शेयर कर लिखा- बॉर्डर 2…


Border 2: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा तेज हो गई थी कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को बाहर कर दिया गया है. खासकर, उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिलजीत को फिल्म से हटा दिया गया है और शूटिंग पर भी रोक लग गई है.

इन अफवाहों पर अब खुद दिलजीत दोसांझ ने विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में भले ही ज्यादा कुछ नहीं कहा गया, लेकिन कैप्शन में सिर्फ “बॉर्डर 2” लिखा गया, जिसने सब कुछ साफ कर दिया — दिलजीत फिल्म का हिस्सा हैं और शूटिंग चल रही है.

क्या था पूरा विवाद?

दरअसल, दिलजीत की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है. इस खबर के सामने आते ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई और विरोध शुरू कर दिया. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत को हटाने की मांग करने लगे.

दिलजीत का सेट से आया वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि वह अभी भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं. ना तो उन्हें फिल्म से हटाया गया है, ना ही शूटिंग रोकी गई है. उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है.

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala: ना पति पराग, ना मां, शेफाली की प्रेयर मीट में ये शख्स फूट-फूट कर रोया, वीडियो देख भर आएंगी आंखें