EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना में आज रहेगा पावर कट, जानें सुबह 11 बजे से 4 बजे तक कहां-कहां बत्ती होगी गुल


Patna News: पटना. पेड़ों की छंटाई को लेकर राजधानी पटना के दर्जनों इलाकों में गुरुवार को अलग-अलग समय पर बिजली कटी रहेगी. सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान हथिखाना मोड़, मैनपुरा, खरंजा रोड, सगुना गैस गोदाम रोड, सगुना मोड़, मधुपाली कॉलोनी, सगुना गांधी मुर्ती, विश्वेश्वरैया नगर, कुसुमपूरम कॉलोनी, अभियंता नगर, सर्विस लेन गोला रोड, शिवपुरी, ममता अपार्टमेंट, कामाख्या भवन, सीपी ठाकुर पथ, हारून नगर, स्टेशन रोड इलाके में बिजली कटी रहेगी.

इन इलाकों में भी रहेगी बिजली

इन इलाकों के अलावा बजरंग बली कॉलोनी, सीआईएसएफ कैंपस, फुलिया टोला, एम्स गोलंबर, गौरी शंकर मंदिर, गायघाट गुरुद्वारा, आलमगंज, गुलजारबाग पॉलिटेक्निक, कन्टाही घाट, भद्र घाट, पटनदेवी गेट, पटनदेवी कॉलोनी, पटनदेवी पार्क, पुराना प्रणामी मंदिर, शाही ईदगाह रोड, सर्वेऑफिस की भी बिजली कटी रहेगी.

पाटलिपुत्र और राजीव नगर में भी रहेगा पावर कट

भूषण भवन, नगर निगम गेट, महाराजगंज, न्यूसिटी कोर्ट, चैतन्य मंदिर, जजेज आवास और दोपहर 12 से 2 बजे तक बीएनआर रोड, चौधरी टोला, आजाद नगर, शीश महल, टेकारी रोड, काली घाट, नारायण बाबूकी गली के साथ दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक न्यूपाटलिपुत्र कॉलोनी और गोलंबर जीडी मिश्रा पथ, चौराहा रोड और राजीव नगर रोड नंबर 21 से 23 तक बिजली बाधित रहेगी.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट