Bobby Darling on One Night Stand with Munaf Patel: साल 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. बॉलीवुड ट्रांस एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार बॉबी डार्लिंग ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनका मुनाफ पटेल के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ हुआ था. बॉबी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. बॉबी ने बताया कि उनकी मुनाफ से मुलाकात एक क्लब पार्टी के दौरान हुई थी. वहां दोनों ने साथ वक्त बिताया, क्लबिंग की और इस दौरान उनकी आपसी नजदीकी बढ़ी.
हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह इसे रिलेशनशिप नहीं कहेंगी, लेकिन उनका मुनाफ के लिए भावनात्मक जुड़ाव था. बॉबी का कहना है कि कई बार लोगों के बीच पहले इमोशनल कनेक्शन बनता है, फिर वह रिश्ता आगे बढ़ सकता है. बॉबी ने कहा, “उस वक्त हम दोस्त थे और एक क्लब के अंदर हमारी मुलाकात हुई थी. हमने साथ में क्लबिंग और पार्टी हमने की. उस दौरान लोगों ने हमें साथ में देखा और किसी के मुंह से ये निकल गया कि मुनाफ के साथ मैंने पार्टी की थी. और मैं उनसे मिली थी. इंटरव्यू में बॉबी ने आगे कहा कि वो ये कभी नहीं बोलेंगी यह कि रिलेशनशिप था, लेकिन उनकी तरफ से थोड़ा अटैचमेंट हो गया था. लोग जब आपस में मिलते हैं तो पहले अटैचमेंट होती है और फिर प्यार हो जाता है. प्यार था लेकिन उसको क्या बोल सकती हैं, शायद ‘वन नाइट स्टैंड’.

बॉबी डार्लिंग ने यह भी कहा कि उन्होंने इस बात को मीडिया में शेयर किया था, जिससे मुनाफ नाराज हो गए और दोनों की बातचीत बंद हो गई. मुनाफ ने कथित तौर पर कहा था कि इस तरह की खबरें उनके करियर और छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं. बॉबी ने कहा कि जब उन्होंने इस बात को पब्लिक किया तो मुनाफ ने मुझसे कहा बाकी क्रिकेटर्स क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे. बाबी ने कहा कि “मैंने उनको बोला कि जब मैं तुम्हें फोन करती हूं तो तुम मेरा फोन नहीं उठाते हो, अब मैं इतनी गंदी हो गई और बिस्तर में मैं तुम्हें मक्खन मलाई लगती हूं.”
मुनाफ पटेल की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंस
गौरतलब है कि मुनाफ पटेल की ओर से अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इस खुलासे के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि कहीं यह पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं. हालांकि मुनाफ की चुप्पी इस मामले को और भी रहस्यमयी बना रही है. मुनाफ पटेल भारतीय क्रिकेट के अहम सदस्य रहे हैं. हाल ही में वे आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे.
बात करें बॉबी डार्लिंग की तो उन्होंने ‘स्टाइल’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ और ‘पेज 3’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया है. इसके अलावा, उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘बिग बॉस सीजन 1’, ‘आहट’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
अगर टीम में नहीं शामिल हुआ तो अन्याय, अश्विन की वजह से उसने 8 साल में केवल 13 टेस्ट खेले; कैफ
…तो आप उसे हमेशा के लिए खो देंगे, तेज गेंदबाज की पत्नी ने भारत को चेताया, बुमराह को लेकर जताई चिंता
टीम इंडिया की ‘पंचायत’, कौन हैं सचिव जी और कौन है बनराकस, प्रहलाद चा से सुनिए