Ravi Shastri Suggestion to Shubman Gill for IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मेन इन ब्लू की ओर से मैच में पांच शतक लगाए गए, फिर भी इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 के चक्र के पहले मैच में इंग्लैंड ने मैच के अधिकतर हिस्से में भारत ने दबदबा बनाए रखा था. अब भारत को एडबस्टन में होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए जल्दी खुद को तैयार करना होगा, जो संभवतः एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के विजेता का फैसला करेगा. भारत इस मैच में कैसे जीत सकता है, इस पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखी है. शास्त्री ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि वे सकारात्मक बने रहें, इसी की बदौलत वे बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबरी पर ला सकेंगे.
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी विभाग चिंतित करने वाला है. क्योंकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में शामिल किया जाएगा या नहीं, क्योंकि उनका वर्कलोड लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. वहीं टीम यह भी विचार कर रही है कि क्या रविंद्र जडेजा के साथ एक और स्पिनर को खिलाया जाए. हालांकि शास्त्री टीम चयन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. उनकी राय में भारत को इस निर्णायक मुकाबले में सकारात्मक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए.
भारत करे पलटवार- शास्त्री
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, “भारत के लिए सबसे जरूरी बात है कि वो तुरंत पलटवार करे. जब आप ऐसा टेस्ट हारते हैं जिसमें आपने ज्यादातर वक्त दबदबा बनाया हो और फिर आखिरी दिन बड़ी रन चेज में मैच हार जाएं, तो इंग्लैंड को संयम बनाए रखने और जीतने का श्रेय देना होगा. ऐसे में वापसी के लिए बहुत हिम्मत और कैरेक्टर की जरूरत होती है.”

भारत करेगा वापसी, उम्मीद है- रवि
उन्होंने आगे कहा, “अब बुमराह खेलते हैं या नहीं, यह कहना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद करते हैं कि वे खेलें क्योंकि यह टेस्ट बहुत अहम है और अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. आपको बस एक मैच पर ध्यान देना है. ये पांच मैचों की सीरीज है और भारत निश्चित रूप से वापसी की उम्मीद करेगा.”
‘गिल ने बहुत कुछ सीखा होगा’
शास्त्री का मानना है कि नए कप्तान शुभमन गिल ने पहले मैच की हार से बहुत कुछ सीखा होगा और बाकी बचे मैचों में वे अधिक सक्रिय नेतृत्व करना चाहेंगे. शास्त्री ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि वो थोड़े रिएक्टिव थे और ये हो सकता है जब आप पहली बार कप्तानी कर रहे हों, खासकर जब बल्लेबाजी के लिए इतनी अच्छी परिस्थितियां और तेज आउटफील्ड हो, तो चीजें आपके खिलाफ जा सकती हैं.” शास्त्री ने आगे कहा, “लेकिन उन्होंने (गिल ने) इससे बहुत कुछ सीखा होगा और अब वे ज्यादा प्रोऐक्टिव रहना चाहेंगे, जिसका मतलब है कि गेंदबाजों और फील्डरों को भी उनका पूरा साथ देना होगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपने रोल के बारे में स्पष्ट होना होगा और मैदान पर जाकर उसे बखूबी अंजाम देना होगा.”

बर्मिंघम में भारत को बदलना पड़ेगा इतिहास
इंडिया-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिए मंगलवार, 2 जुलाई से मैदान पर उतरेंगे. यह मुकाबला ऐसे मैदान पर होगा, जहां भारत ने आज तक कोई मुकाबला नहीं जीता है. अब तक दोनों टीमें इस मैदान पर 7 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से केवल 1 मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि 6 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है. आखिरी बार 2022 में दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर जब मुकाबला हुआ था, तब इंग्लैंड ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (378 रन) चेज किया था. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के ऊपर मैच और सीरीज का दोहरा दबाव होगा, साथ ही इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड सुधारने का भी दारोमदार होगा.
OMG लौट आए स्टेन और वार्न! उसी तेजी और टर्न से उड़े स्टंप्स-बिखरी गिल्लियां, गेंदों से बरपा कहर; विश्वास करना मुश्किल
वैभव सूर्यवंशी का प्रयास बेकार, आखिरी ओवरों में इंग्लैंड ने पलट दी बाजी, टीम इंडिया से ऐसे छीन ली जीत
125 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी के साथ आए चार शतक, पहाड़-सा बना स्कोर