County Cricket Surrey Breaks 125 Years Old Record: क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. लेकिन 125 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाए, तो बात खास ही होगी. सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोमवार को इतिहास रच दिया जब उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के मुकाबले में डरहम के खिलाफ द ओवल मैदान पर खेलते हुए पहली पारी में 820/9 रन बनाकर पारी घोषित की. यह सरे की टीम का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है, जिसने 1899 में बनाए गए 811 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. यह ऐतिहासिक कारनामा मुकाबले के दूसरे दिन दर्ज हुआ. इस पारी में चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा, जिसमें एक ट्रिपल सेंचुरी रही, तो तीन शतक और आए. बल्लेबाजों ने इस पारी से रिकॉर्ड तो तोड़े ही रिकॉर्ड्स की भरमार भी कर दी.
टीम की इस विशाल पारी के सूत्रधार ओपनर डॉम सिबली रहे, जिन्होंने धैर्य और बेहतरीन टाइमिंग का प्रदर्शन करते हुए 475 गेंदों में 305 रन बनाए. यह सिबली के फर्स्ट-क्लास करियर का पहला तिहरा शतक रहा, जिसमें उन्होंने 29 चौके और दो छक्के जड़े. सिबली को इस पारी में बेहतरीन साथ मिला डेन लॉरेंस से, जिन्होंने मात्र 149 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 178 रन ठोक दिए. वहीं सैम करन ने भी आक्रामक शैली में 124 गेंदों पर 108 रन बनाकर मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी.
DOMINIC PETER SIBLEY IS A TRIPLE CENTURION!!! 🔥
A picture of concentration and class. 😮💨
Some cricketer.
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/bP8ONHsdsk
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
गेंदबाजों की हुई भरपूर धुनाई
इसके बाद विल जैक्स ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 94 गेंदों पर 119 रन बना डाले. उनकी पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. सरे के बल्लेबाजों की इस आंधी में डरहम के गेंदबाज पूरी तरह थके नजर आए. सबसे ज्यादा मार झेली जॉर्ज ड्रिसेल ने, जिन्होंने 45 ओवर में 247 रन लुटाए और केवल एक विकेट हासिल कर सके. डरहम के लिए सबसे सफल गेंदबाज विल रोड्स रहे, जिन्होंने 131 रन देकर 3 विकेट लिए.
761 रन पीछे डरहम
जवाब में डरहम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 59 रन बनाए हैं और अब भी 761 रन पीछे चल रही है. उनके लिए ओपनर एलेक्स लीस ने 33 रन बनाकर कुछ हिम्मत दिखाई, जबकि एमिलियो गे का विकेट मैथ्यू फिशर ने चटकाया. अभी भी डरहम की टीम 761 रनों से पीछे है, और उनके सामने एक बेहद कठिन चुनौती है.
The moment we made history! 📚
Surrey declared on 820/9, the highest team total in our history of over 180 years. 🪶
811 against Somerset at the Oval in 1899 is now the second best!
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/SwwS1JDxgT
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
सरे ने इस मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है और इंग्लिश घरेलू क्रिकेट के इतिहास की सबसे शानदार बल्लेबाजी में से एक प्रदर्शन कर दिखाया है. यह दिन पूरी तरह से सरे के नाम रहा और सबसे अधिक डॉम सिबली के बल्ले के नाम. अब मैच में तीन दिन बाकी हैं, डरहम की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है.
आधा सफेद और आधा लाल, ये कैसी गेंद से अभ्यास कर रहे हैं इंडियन प्लेयर्स
यशस्वी जायसवाल को मिलेगी अनोखी सजा! दूसरे टेस्ट से पहले BCCI करेगा फैसला
‘चलो भागकर शादी करते हैं…’ बुमराह ने जब संजना से ऐसा कहा तो पत्नी ने दिया मजेदार जवाब