Viral Video: शेर भले ही जंगल का राजा होता है, लेकिन उसके घर पर भी राज शेरनी का चलता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि शेर के नन्हे शावक खेलने के दौरान अपने पिता को परेशान कर देते हैं. शेर इससे नाराज होकर एक शावक को थप्पड़ मार देता है. पिता की पिटाई से शावक चीख पड़ता है. अपने बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां तुरंत आ जाती है. शेरनी के सामने कोई उसके बच्चे को पीट दे, फिर वो चाहे शेर ही क्यों न हो, यह बात शेरनी कैसे बर्दाश्त कर सकती है.
वीडियो में क्या दिख रहा?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटकू शेर अपने पिता बब्बर शेर के सामने जाकर उसे नींद से परेशान कर रहा है. शेर ने शावक से खीजकर उसे एक थप्पड़ मार दिया. शेर की थप्पड़ खाकर शावक दर्द से चिल्लाने लगा, इसके बाद तो मानो शेर की शामत आ गई. शावक की मां तुरंत शेर के सामने आ गई और एक जोरदार थप्पड़ शेर की गालों पर लगाया, मानो कह रही हो हिम्मत कैसे हुई मेरे बच्चों को मारने की .
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 44 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वायरल वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जब कोई क्रोधित मादा शेरनी पास आती है तो शक्तिशाली नर शेर भी पीछे हट जाता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘शेर हमेशा चिड़चिड़े लगते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘मां ने पिताजी को नियंत्रण में रखने का बहुत बढ़िया काम किया!’ सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. कई लोगों ने इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दिया है.