EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘RJD और सपा का समाजवाद सिर्फ नमाजवाद…’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सुधांशु त्रिवेदी


BJP Press Conference: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी यादव ने कहा वक्फ कानून को नहीं मानेंगे और उसको उखाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। एक बार फिर संवैधानिक संस्थान और बाबा साहब अंबेडकर के किसी की प्रावधान को कूड़े दान में नही फेंकने देंगे।’ इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने RJD और सपा के समाजवाद को सिर्फ ‘नमाजवाद’ बताया।

‘समाजवाद को नमाजवाद में बदलना चाहते हैं’

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘इन समाजवादियों को अल्पसंख्यकों की भी परवाह नहीं है। मुल्ला-मौलवियों के सामने सिर झुकाकर वे ‘समाजवाद’ को ‘नमाजवाद’ में बदलना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘पक्के नमाजवादी हैं, आरजेडी हो या कांग्रेस।’ सुधांशु त्रिवेदी आरजेडी और समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर कहते हैं कि ‘अगर उनकी सरकार आती है, जो आने वाली नहीं है, तो वे बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को कूड़ेदान में फेंक देंगे और शरिया कानून लागू करेंगे।’

—विज्ञापन—

किस देश में शरिया कानून?

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘तेजस्वी यादव बिहार में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं। ये लोग संविधान को तार-तार करना चाहते हैं।’ उन्होंने सवाल पूछा कि क्या वक्फ कानून इंडोनेशिया, पाकिस्तान और सऊदी अरब में लागू है? कुरान में वक्फ नाम का कोई नियम नहीं है। कुरान में कहा गया है कि जितना हो सके उतना खर्च करो, रोक कर मत रखो। वे बाबा साहब के संविधान का मजाक उड़ाकर उसे मौलवी लिपि में बदलना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘भाजपा और NDA गठबंधन ने ठान लिया है कि ‘अगर कोई बाबा साहब अंबेडकर के संविधान, उसके किसी भी प्रावधान को कूड़ेदान में फेंकना चाहेगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे।’

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 415 किलोमीटर सड़कों पर खर्चे होंगे 950 करोड़ रुपये, अब तक भरे गए 3400 गड्ढे