EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इजरायली हमले में हमास का टॉप लीडर अल-इस्सा ढेर, 7 अक्टूबर हमले का था मास्टरमाइंड 


Israel Defence Force: इजरायली रक्षा बल (IDF) द्वारा किए गए हवाई हमले में हमास के शीर्ष सैन्य लीडर हाकिम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा के मारे जाने की खबर सामने आई है. हवाई हमला गाजा सिटी में किया गया था. अल-इस्सा को 7 अक्टूबर 2023 में इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

इजरायली रक्षा बल (IDF) द्वारा जारी बयान

इजरायली रक्षा बल (IDF) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अल-इस्सा हमास की सैन्य क्षमता को बढ़ाने और सेना को प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाता था. इसके साथ ही 7 अक्टूबर को हुए हमले के पीछे अल-इस्सा का हाथ होने के सबूत मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि अल-इस्सा नौसैनिक हमलों की योजनाओं में बनाने में भी मुख्य भूमिका निभाता था.

7 अक्टूबर को हुए हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ ISA और IDF का ऑपरेशन जारी

इजरायली रक्षा बल और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) के संयुक्त बयान में कहा गया है कि 7 अक्टूबर को हुए हमले में शामिल सभी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें चुन-चुन कर आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

अल-इस्सा कौन था?

IDF द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक अल-इस्सा हमास के जनरल सिक्योरिटी काउंसिल का सदस्य था. साथ ही ट्रेनिंग हेडक्वार्टर का मुख्य रूप से भी कार्य करता था. इसके अलावा वह अल-कसम ब्रिगेड्स की मिलिट्री एकेडमी का सह-स्थापक भी था, जिसमें वह कथित तौर पर आतंकियों को प्रशिक्षण दिया करता था. साथ ही सेना में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा था. IDF ने बताया है कि इस्सा 2005 में सीरिया से गाजा आया था. इसने सीरिया और इराक में युद्ध का प्रशिक्षण लिया था.