EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Annual Recharge Plans: 12 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी, ये हैं जियो के बेस्ट प्लान; देखें पूरी लिस्ट


Annual Recharge Plans: हर महीने रिचार्ज करने की झंझट आप भी रखना पसंद नहीं करते हैं? न ही 56 दिन, 84 दिन या 90 दिन जैसे रिचार्ज प्लान को अपनाना पसंद करते हैं? तो ऐसे में आपके पास लंबी वैधता वाला प्लान काम का साबित हो सकता है। 11 या 12 महीने तक बिना किसी झंझट के प्लान का मजा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए भी बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। कीमत के साथ-साथ अधिक सुविधाओं का लाभ भी मिल सकता है। देश के प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो की बात करें तो ये अपने ग्राहकों को ऐसे कई प्लान ऑफर करती है जो एनुअल प्लान में बेस्ट माना जाता है।

जियो के एनुअल रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के एनुअल रिचार्ज प्लान की लिस्ट में अलग-अलग कीमत और सुविधा के साथ कई प्लान हैं। आज हम आपको जियो के कुछ प्रमुख सालाना वैधता वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जियो के एनुअल रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।

—विज्ञापन—

जियो का 1234 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 

जियो का 1,234 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान कुल 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को हर दिन 0.5GB डेटा,  अनलिमिटेड कॉल और डेली 300 SMS का फायदा मिलता है। जियो ऐप्स का एक्सेस भी प्लान के साथ दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Jio के 5 सस्ते रिचार्ज प्लान, कीमत 300 रुपये से कम; सुविधाएं Unlimited

—विज्ञापन—

जियो का 1899 रुपये वाला प्लान

जियो के 1,899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ बेसिक सुविधाएं दी जाती है। 336 दिन के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 3600 SMS और कुल 24GB डेटा का फायदा मिलता है।

जियो के 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के 365 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो सबसे सस्ते में 1,958 रुपये का प्लान शामिल है। इसमें कुल 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि, वाईफाई यूजर्स के लिए ये प्लान बेस्ट है क्योंकि इसके साथ डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ जियो टीवी और जियोहॉटस्टार का फायदा मिलता है।

इसके अलावा एक रिचार्ज प्लान 3,599 रुपये का आता है जो ग्राहकों 365 दिनों तक डेटा और कॉलिंग जैसे फायदे देता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2.5 जीबी डेटा और डेली 100SMS का फायदा मिलता है। साथ ही जियो फाइव यूजर के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही जियो ऐप्स का इस्तेमाल भी बिल्कुल फ्री मिलता है।

ये भी पढ़ें- Jio और Airtel की नींद उड़ा सकता है BSNL, आ गया 599 रुपये में 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान