EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tata ने किया Harrier.ev के सभी QWD वेरिएंट्स की कीमतों का किया ऐलान


Tata Harrier EV QWD Price revealed: देश की प्रमुख कार निर्मात कंपनी  टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी Harrier.ev के क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। यह देश की पहली ड्यूल-मोटर एसयूवी है, जो फुल चार्ज पर 627 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र करती है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये है। इस गाड़ी की बुकिंग्स शुरू हो गई है ग्राहको के लिए 2 जुलाई से बुकिंग शुरू होगी।

कीमतें और बुकिंग

—विज्ञापन—
वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Adventure 65 21.49 लाख रुपये
Adventure S 65 21.99 लाख रुपये
Fearless+ 65 23.99 लाख रुपये
Fearless+ 75 24.99 लाख रुपये
Empowered 75 27.49 लाख रुपये
Empowered 75 QWD 28.99 लाख रुपये

Harrier.ev की बैटरी और रेंज

Harrier EV QWD देश की पहली ऐसी एसयूवी है जो ड्यूल-मोटर तकनीक के साथ आती है। यह फ्रंट में 158 PS और रियर में 238 PS (175 kW) की पावर जनरेट करती है। इसमें 504 Nm का टॉर्क मिलता है। 0 से 100km  की स्पीड पकड़ने के लिए इसे 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 6 टेरेन मोड और ऑफ-रोड असिस्ट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 यह भी पढ़ें:

—विज्ञापन—

250km की रेंज सिर्फ 15 मिनट के चार्ज पर

इसमें 65 kWh और 75 kWh क्षमता का बैटरी ऑप्शन दिया है। जिससे इस गाड़ी को 627 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। यह एसयूवी को 120 kW फास्ट चार्ज से 20 से 80% चार्ज होने में 25 मिनट का समय लेती है। खास बात ये है कि 15 मिनट के फ़ास्ट चार्ज से 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Harrier.ev के सेफ्टी फीचर्स

टाटा Harrier ev ने  भारत NCAP में क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है। वयस्क यात्री सुरक्षा (AOP) में इसने 32 में से 32 अंक मिले हैं, वहीं बाल यात्री सुरक्षा (COP) में इसने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं। सेफ्टी के मामले में यह एसयूवी काफी बेहतर है। इस गाड़ी को ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: