EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Digital Services Tax: क्या है कनाडा का डिजिटल सर्विस टैक्स? जानें गूगल से लेकर Apple को कैसे होगा बड़ा नुकसान


Digital Services Tax: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 27 जून, शुक्रवार को डिजिटल सर्विस टैक्स को लेकर हमला बोला और कहा कि कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ता को तत्काल निलंबित कर रहे हैं। इस फैसले को लेने के पीछे की वजह अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर डिजिटल सेवा कर (डीएसटी) लगाना है। कनाडा की डिजिटल सेवा कर नीति से गूगल से लेकर एप्पल जैसी अमेरिकी तकनीकी कंपनियां प्रभावित होंगी। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि वो ओटावा के साथ व्यापारी लेनदेन को बंद कर रहे हैं। इसके साथ इसी सप्ताह में नए टैरिफ टैक्स की घोषणा की जाएगी।

क्या है कनाडा का डिजिटल सेवा टैक्स?

डिजिटल सेवा कर अधिनियम के माध्यम से डिजिटल सेवा कर (DST) को लागू किया जाएगा, जो कनाडाई यूजर्स को प्रदान किए जाने वाले स्पेसिफिक डिजिटल सर्विस से होने वाले रेवेन्यू पर 3 प्रतिशत टैक्स होगा। इस टैक्स एक्ट को 20 जून, 2024 को शाही स्वीकृति मिली थी और ये 28 जून, 2024 को प्रभावी हुआ था। ये उन कंपनियों को लक्षित करेगा जिनका वैश्विक राजस्व €750 मिलियन (~US$801 मिलियन) और वार्षिक कनाडाई डिजिटल राजस्व C$20 मिलियन (~US$14.8 मिलियन) से अधिक है।

—विज्ञापन—

अमेरिकी टेक कंपनियां होंगी प्रभावित

Apple पर भी लगेगा कनाडा का डिजिटल सर्विस टैक्स 

कनाडा में एप्पल के ऐप स्टोर, आईक्लाउड, एप्पल म्यूजिक सर्विस भी डिजिटल सर्विस टैक्स के तहत आती है क्योंकि इससे मार्केट में डेटा लाइसेंसिंग रेवेन्यू होता है।

—विज्ञापन—

अमेजन को भी चुकाना होगा DST

अमेजन भी है जो कनाडा में ऑनलाइन मार्केट प्लेस सर्विस के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग (AWS) से भी अमेजन की कनाडा में अच्छी खासी कमाई होती है। डिजिटल सेवा कर का लक्ष्य मार्केट सेल और यूजर्स डेटा लाइसेंसिंग है।

मेटा कंपनी को भी होता है ज्यादा मुनाफा

ये भी पढ़ें- ट्रंप का कनाडा को तगड़ा झटका, खत्म किए सभी व्यापार संबंध, जानें दोनों देशों पर क्या पड़ेगा असर?