Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयात पर लगाए गए टैरिफ की समयसीमा को बढ़ाने और कम करने के संकेत दिए हैं. ट्रंप ने दुनिया के अलग-अलग देशों को 3 महीने की टैरिफ में राहत दी थी. यह समयसीमा 9 जुलाई को समाप्त होने वाली है, जिसके बाद फिर से सभी देशों पर टैरिफ लागू होना था. लेकिन ट्रंप द्वारा दिए गए इस बयान के बाद एक बार फिर दुनियाभर में खलबली देखने को मिल रही है. व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत की.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि टैरिफ लागू करने के लिए दी गई यह तारीख आखिरी नहीं है. तारीख को आगे बढ़ाया या घटाया जा सकता है. हमारे मन में जो आएगा वो हम करेगें. लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि दूसरे देशों के साथ व्यापारिक बातचीत कितनी तेजी से आगे बढ़ती है.
‘सामने से कहने में मजा आएगा, ‘बधाई हो, अब आप 25 प्रतिशत टैरिफ दे रहे हैं’
ट्रंप ने कहा कि हम परिस्थिति के हिसाब से फैसला बदल सकते हैं. हम टैरिफ की समयसीमा को बढ़ा भी सकते हैं या इसे समय से पहले भी लागू कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से तेजी से काम करना पसंद है. मुझे सामने से कहने में मजा आएगा, ‘बधाई हो, अब आप 25 प्रतिशत टैरिफ दे रहे हैं’.
लेबर डे तक पूरी हो जाएगी व्यापारिक बातचीत
ट्रंप के बयान से पहले अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि समझौता लेबर डे, यानी सितंबर महीने तक पूरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक 18 देशों से व्यापारिक समझौतों के प्रस्ताव आए हैं, जिनमें से 10 या 12 देशों के साथ समझौते हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे 20 और देशों के संपर्क में हैं. हम व्यापारिक समझौतों के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बातचीत लेबर डे तक पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़े: अमेरिका की ईरान को धमकी, ‘नहीं माना तो फिर करेंगे बमबारी’ |Donald Trump on Iran