EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बाघिन और शेरनी की बेमिसाल दोस्ती, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाघिन और शेरनी की अनोखी दोस्ती दिखाई दे रही है. आम तौर पर दोनों जंगल के सबसे बड़े शिकारी एक दूसरे के दुश्मन होते हैं लेकिन यहां माजरा जरा अलग है. यहां दोनों की दोस्ती बेमिसाल नजर आ रही है.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में दिख रहा है कि पानी के अंदर बाघिन के सामने अचानक पीछे से एक शेरनी आ जाती है. देखने से लगता है कि दोनों एक दूसरे पर हमला कर सकती हैं, लेकिन होता यहां कुछ और है. दोनों जानवर एक दूसरे को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. बाघिन आगे बढ़कर जंगल की रानी का स्वागत करती दिखाई दे रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बाघिन और शेरनी एक दूसरे के सिर पर अपने पंजे रखकर मानो उनका हालचाल पूछ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब साढ़े 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘वे इसे समझते हैं. इससे मनुष्य को एक-दो बातें सीखने को मिल सकती हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ठीक वैसे ही जैसे क्लिंगन एक दूसरे का अभिवादन करते हैं.’ कई अन्य यूजर्स ने इस सुंदर नजारा कहा है. कई लोगों ने इमोजी बनाकर अपनी रिएक्शन दी है.