EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार 15 जुलाई को होगी लॉन्च


India’s First 7S Electric MPV: भारतीय कार बाजार में Kia इंडिया तेजी से आगे बढ़ रही है, भले ही कंपनी की गाड़ियों में डिजाइन बहुत अच्छा नहीं है। इस साल किआ ने फरवरी में साइरोस एसयूवी लॉन्च की, उसके बाद मई में कैरेंस क्लैविस एमपीवी को बाजार में उतारा। ये दोनों ही गाड़ियां अच्छे फीचर्स के साथ आती हैं। अब पाइपलाइन में अगला नाम कैरेंस क्लैविस ईवी का है, जिसे 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। आइये जानते हैं इस नई फैमिली कार में क्या कुछ खास और नया देखने को मिलने वाला है।

—विज्ञापन—

बैटरी और रेंज

उत्पादन लागत को कम करने के लिए Kia कैरेंस क्लैविस  में क्रेटा इलेक्ट्रिक से पावरट्रेन उधार लेने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो इस कार में 42 kWh और 51.4 kWh का समान बैटरी पैक मिल सकता है यही सेटअप क्रेटा इलेक्ट्रिक में भी देखने को मिलता है, जोकि परफॉरमेंस के मामले में काफी दमदार है।  फुल चार्ज में 390km  और 473km का माइलेज ऑफर कर सकती है। दोनों वैरिएंट फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करते हैं, क्रमशः 135 पीएस और 171 पीएस का पावर आउटपुट ऑफ़र करेगी। क्लैविस ईवी साइज़ में बड़ी और बड़ा और भारी होने के कारण इसकी रेंज थोड़ी कम हो सकती है। क्रेटा इलेक्ट्रिक के समान, क्लैविस ईवी में चार्जिंग पोर्ट सामने की तरफ लगा है।

—विज्ञापन—

फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा

Kia कैरेंस क्लैविस  को 11 kW AC फास्ट चार्जर और 50 kW DC फास्ट चार्जर की सुविधा मिलेगी। जो करीब 4 घंटे में गाड़ी को फुल चार्ज कर सकते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक की तरह, क्लैविस ईवी को ADAS-लिंक्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल में क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ कई अन्य खूबियों को शामिल किया जा सकता है। इसमें रियर AC वेंट, वेंटिलेटेड सीटें, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और 8-स्पीकर के साथ BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा।

टेस्टिंग के दौरान आई नजर

हाल ही में कैरेंस क्लैविस ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका डिजाइन काफी हद तक ठीक वैसा होगा जैसा मौजूदा ICE कैरेंस क्लैविस में देखने को मिलता है। इसके फ्रंट में LED DRL,  LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड टेललाइट, रियर स्किड प्लेट और नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

कितनी होगी कीमत

Kia Carens Clavis EV की संभावित कीमत 16.99  लाख रुपये से शुरू हो सकती है। Kia आने वाले सालों में ,मास-सेगमेंट पर फोकस करेगी। इसके लिए Syros ev और Seltos  ev के अलावा Kia EV3 और EV5 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta की नाक में दम करेगी Maruti की नई SUV, जल्द होगी लॉन्च