EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OPPO K13x 5G की सेल शुरू, यहां से सस्ते में खरीद सकेंगे बड़ी बैटरी वाला ये फोन; जानें ऑफर्स


OPPO K13x 5G Sale: ओप्पो ने अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की लिस्ट में एक नए 5जी फोन को कुछ दिन पहले ही शामिल किया है जिसका नाम ओप्पो के13एक्स 5जी है जिसे 23 जून को लॉन्च किया गया है। पहली बिक्री आज यानी 27 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा फीचर के साथ आने वाला बजट फ्रेंडली फोन, ओप्पो के13एक्स 5जी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से ओप्पो का नया 5जी फोन खरीद सकते हैं।

यहां मिलेगा OPPO K13x 5G फोन

27 जून को दोपहर 12 बजे से ओप्पो के13एक्स 5जी की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस फोन को भारत के अलग-अलग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। रिटेल स्टोर से भी इसे खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट और ओप्पो की वेबसाइट पर इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। ओप्पो के13एक्स 5जी को असल कीमत से कम में खरीद सकते हैं।

—विज्ञापन—

OPPO K13x Sale Price

ओप्पो के13एक्स 5जी के तीन वेरिएंट- 4GB +128GB, 6GB +128GB और 8GB +128GB हैं। तीनों स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग है। 4जी रैम वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये, 6GB रैम वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

OPPO K13x Bank Discounts

बैंक ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। No Cost EMI ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके जरिए ओप्पो के13एक्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए आसान किस्त के साथ खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड है तो इसके इस्तेमाल से 5 प्रतिशत कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

OPPO K13x 5G Exchange

ओप्पो के13एक्स पर 10,650 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है जिसका पूरा फायदा टर्म्स एंड कंडीशन में आने वाले फोन पर ही मिलेगा। आप जिस फोन को एक्सचेंज कर रहे हैं उसकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आना चाहिए।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 की कीमत में भारी गिरावट, 128GB पर 9901 रुपये की छूट; फटाफट जानें डील