EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 16 की कीमत में भारी गिरावट, 128GB पर 9901 रुपये की छूट; फटाफट जानें डील


iPhone 16 Price Drop: एप्पल की आईफोन 17 सीरीज भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। सितंबर में आईफोन 17 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले मौजूदा मॉडल की कीमत पर छूट देखने को मिल सकती है। आईफोन 16 की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। विभिन्न ऑफर्स के जरिए बेहद सस्ते में आईफोन 16 को आप अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है जिससे नया आईफोन हर महीने की आसान किस्त के साथ आपका हो सकता है। आइए आईफोन 16 की कीमत पर मिल रही छूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Apple iPhone 16 Key Specs

  • डिस्प्ले:- 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
  • रियर कैमरा:- 48MP + 12MP
  • फ्रंट कैमरा:- 12MP
  • प्रोसेसर:- A18 चिप, 6 कोर प्रोसेसर

iPhone 16 Price Discount

आईफोन 16 की कीमत पर 12 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। 128GB वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आईफोन 16 का 128 जीबी वेरिएंट 9901 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट पर इसे 79,900 रुपये की जगह 69,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

—विज्ञापन—

Apple iPhone 16 Bank Discounts

बैंक डिस्काउंट के जरिए आईफोन 16 की कीमत पर अधिक छूट हासिल कर सकते हैं। Axis Bank के कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। 5 प्रतिशत तक कैशबैक हासिल करने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा EMI ऑप्शन भी है जिससे आसान किस्त के साथ आईफोन 16 ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा 45,150 रुपये तक का डिस्काउंट

सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए आपके पास कोई ऐसा फोन होना चाहिए जिसे आप एक्सचेंज कर सकें। आईफोन 16 पर 45,150 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा तभी पूरा-पूरा मिल पाता है जब एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी हो और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में उसका नाम आता हो। अगर टर्म्स एंड कंडीशन के तहत आपका एक्सचेंज फोन आ जाता है तो आईफोन 16 की खरीद पर 45,150 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 15 के गिरे दाम, यहां से सस्ते में खरीदने का मौका; जानें ऑफर्स