America India Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में आयोजित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ इवेंट के दौरान भारत के साथ एक “बहुत बड़ी डील” की संभावनाओं का संकेत दिया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौता जल्द हो सकता है, जो दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को एक नई दिशा देगा.
इवेंट के दौरान ट्रंप ने कहा, “हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं. हमारे पास एक और सौदा आने वाला है, शायद भारत के साथ बहुत बड़ा. जहां हम भारत को खोलने जा रहे हैं, वहीं चीन सौदे में, हम चीन को खोलना शुरू कर रहे हैं.”
भारत को अतिरिक्त टैक्स से राहत की उम्मीद
गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में 2 अप्रैल को भारत से आयात होने वाले कुछ खास सामानों पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. हालांकि, इस फैसले को फिलहाल 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है और यह अब 9 जुलाई के बाद फिर से लागू हो सकता है. भारत इस अतिरिक्त टैक्स से पूरी छूट की मांग कर रहा है, जबकि अमेरिका चाहता है कि भारत भी उसे कुछ खास उत्पादों पर टैरिफ छूट दे.
अमेरिका की ‘सेलेक्टिव डील’ नीति
अपने बयान में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका हर देश के साथ व्यापारिक समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “हम हर किसी के साथ सौदे नहीं करने जा रहे हैं। कुछ लोगों को हम सिर्फ एक पत्र भेजकर धन्यवाद कहेंगे. आपको 25, 35, 45 प्रतिशत का भुगतान करना होगा, यह आसान तरीका है.” इस बयान को अमेरिका की ‘सेलेक्टिव डील’ नीति के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका-चीन व्यापार
इससे पहले ट्रंप ने चीन के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून की शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच एक नया व्यापार समझौता हुआ है. इससे पहले ट्रंप ने चीन पर कड़े टैरिफ लगाकर एक तरह से व्यापार युद्ध छेड़ दिया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था.