EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jio के 5 सस्ते रिचार्ज प्लान, कीमत 300 रुपये से कम; सुविधाएं Unlimited


Reliance Jio Cheapest Recharge Plans: देश में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां- एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया हैं। इन तीनों कंपनियों में सबसे पहले नंबर पर रिलायंस जियो का नाम है और इस कंपनी ने करोड़ों ग्राहकों के बीच एक खास जगह बना रखी है। बेहतरीन नेटर्वक सर्विस और सस्ते प्लान के साथ लोगों के बीच में जियो को जाना जाता है। 5जी नेटवर्क सुविधा के लिए भी जियो के प्लान को लोग अपना पसंद करते हैं। कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान की अगर आपको भी तलाश है तो आइए जियो के उन 5 प्लान के बारे में जानते हैं जिनके साथ ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं।

Jio Rs 299 Plan

बात करें जियो के 299 रुपये वाले प्लान की तो इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है लेकिन बेनिफिट्स कई हैं। 28 दिन तक रोजाना 1.5जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर भी कम स्पीड के साथ इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। जियो ऐप्स के अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS का फायदा मिलता है।

—विज्ञापन—

Jio Rs 259 Recharge Plan

जियो के 259 रुपये वाले प्लान के साथ अनिलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अलावा डेली 1.5 जीबी डेटा और डेली 100 SMS का फायदा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान का फायदा 30 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।

Rs 249 Recharge Plan 

अगर आप 28 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान को अपानाना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ 249 रुपये भी खर्च कर सकते हैं। इतने रुपये के रिचार्ज के साथ डेली 1 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। जियो ऐप्स के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डोली 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- SIM Card: कहीं आपके नाम से कोई और तो नहीं चला रहा फोन नंबर, मिनटों में ऐसे करें पता

Reliance Jio Rs 186 Plan

सिर्फ 186 रुपये में जियो की ओर से करीब 24 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज ऑफर किया जाता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में डेली 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी है।

जियो का 129 रुपये वाला प्लान 

जियो के 129 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ कुल 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। 28 दिनों की वैधता के साथ ये रिचार्ज प्लान आता है। इसमें नॉन जियो सिम कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। प्लान में कुल 300 SMS का बेनिफिट दिया जाता है। जियो से जियो सिम कॉल के लिए अनलिमिटेड बेनिफिट शामिल है।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: 30 दिन वाले सस्ते रिचार्ज प्लान; बंपर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ