EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारिश में कैसे रखें स्किन और बालों का ख्याल? जानिए 5 ब्यूटी टिप्स


Monsoon Beauty Tips: बरसात का मौसम जहां मन को सुकून देता है, वहीं स्किन और बालों के लिए यह कई बार मुसीबत भी बन जाता है. हवा में नमी बढ़ने से स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है, वहीं बालों में डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने ब्यूटी रूटीन में कुछ जरूरी बदलाव करें, ताकि इस मौसम में भी हमारा ग्लो बना रहे और बाल स्वस्थ नजर आएं. अगर आप भी चाहते हैं बारिश में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना, तो जानिए कुछ आसान और असरदार टिप्स जो इस मौसम में आपके स्किन और बालों को देंगे खास देखभाल.

Monsoon Beauty Tips: स्किन को रखें साफ और ड्राई

बरसात के मौसम में चेहरे पर धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया जल्दी जम जाते हैं. दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरा धोना जरूरी है. स्किन को हल्के तौलिए से साफ और सूखा रखें. इससे पिंपल्स और इंफेक्शन से बचा जा सकता है.

Monsoon Beauty Tips: हल्के मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

मानसून में स्किन बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है, इसलिए हेवी क्रीम न लगाएं. इसकी जगह जेल बेस्ड या वाटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनें. इससे स्किन नमी भी बनाए रखेगी और चिपचिपाहट से भी बचेगी. एलोवेरा जेल एक अच्छा होता है.

ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Secret Drink: शिल्पा शेट्टी हर सुबह पीती हैं ये जादुई ड्रिंक, जानिए क्या है इसका हेल्थ फॉर्मूला

ये भी पढ़ें: Monsoon Skincare Tips: फंगल इन्फेक्शन का खतरा बारिश में ज्यादा, जानिए स्किन बचाने के 5 आसान उपाय

Monsoon Beauty Tips: बालों को रखें साफ और सूखा

बारिश में गीले बाल जल्दी टूटते और डैमेज होते हैं. बाल भीग जाएं तो जल्दी से धोकर सुखा लें. हफ्ते में दो बार माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. स्कैल्प को साफ रखना बहुत जरूरी है ताकि डैंड्रफ न हो.

Monsoon Beauty Tips: हेवी मेकअप से बचें

मानसून में पसीना और नमी ज्यादा होती है जिससे हेवी मेकअप बह सकता है. वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप का ही इस्तेमाल करें. ज्यादा क्रीम या फाउंडेशन लगाने से स्किन ब्लॉक हो सकती है. सिम्पल लुक ही बेहतर होता है इस मौसम में.

Monsoon Beauty Tips: सही डाइट और हाइड्रेशन रखें

ब्यूटी सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी आती है. बारिश में हल्का और पौष्टिक खाना खाएं. दिन भर भरपूर पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे. नींबू पानी और नारियल पानी जैसे ड्रिंक्स भी फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढ़ें: Monsoon Picnic Spots in Delhi: मानसून में घूमिए दिल्ली की ये 8 खूबसूरत जगहें, फैमिली टाइम होगा यादगार

ये भी पढ़ें: Monsoon Hair Care Tips: बालों को फ्रिजी और रूखेपन से बचाएं, मानसून के लिए 7 सरल उपाय

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.