EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महज 29,999 में आया 80km की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-लूना को मिलेगी टक्कर


Komaki Electric XR1: देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती डिमांड को हुए कई नए और पुराने ब्रांड्स भारत में एंट्री कर रहे हैं। इस समय बाजार में लो स्पीड और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मौजूद है। जापानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने अपना XR1  इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसकी कीमत महज 29,999 रुपये है। यह कोमाकी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कोमाकी XR1 में डेली यूज़ से लेकर छोटे बिजेनस के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कम कीमत ग्रहकों को आकर्षित कर सकती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला कायनेटिक ई-लूना से होगा। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

80km की रेंज

कोमाकी XR1 को फुल चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। प्रदूषण फैलाए बिना यह जमकर चलता है। फन राइड के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी हैंडलिंग और राइड बेहतर होगी। डेली यूज़ के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया हैइस पर आसानी से बड़े बैग्स कैरी कर सकते हैं। अगर आपका काम डिलीवरी का है तो यह  कोमाकी का यह मॉडल आपके लिए नेहद उपयोगी साबित हो सकता है। यह एक ईको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन है।

—विज्ञापन—

कोमाकी XR1 को स्टाइल, आराम और डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें एक मजबूत फ्रेम शॉक-एब्जॉर्बिंग सस्पेंशन और हाई-ग्रिप टायर्स मिलते हैं। इसकी दोनों सीटें आरामदायक हैं ।   इसमें मडप्रोटेक्शन , LED टेल लाइट और रियर फुटरेस्ट की सुविधा मिलती है ।

E-LUNA से होगा मुकाबला

—विज्ञापन—

इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 70 हजार से शुरू होती है । फुल चार्ज पर यह 110km तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 50kmph है  इसमें  2kWH का  बैटरी पैक दिया है जिसे फुल सहज होने में 4 घंटे का समय लगता है। डेली यूज़ से लेकर छोटे बिजनेस वालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसकी ज्यदक कीमत निराश करती है। साथ ही बिल्ड क्वालिटी से लेकर फिट एंड फिनिश भी अच्छी नहीं है।

यह भी पढ़े: सावधान! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने जा रहे हैं? कहीं इस फ्रॉड का ना हो जाएं शिकार