EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

UPI Lite: लेनदेन करना होगा आसान, बिना PIN डाले किसी को भी करें पेमेंट; जानें प्रोसेस और भुगतान की सीमा


UPI Lite: Payment Without Entering PIN: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी यूपीआई एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए आपके बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं। बिना किसी झंझट के आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं। चाहें एक रुपये का लेनदेन करना हो या लाखों रुपये का, आप आसान स्टेप को फॉलो करके भुगतान कर सकते हैं। इस का लाइट वर्जन यूपीआई लाइट है जो अपने ग्राहकों को आसान तरीके से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है।

अगर आप किसी भी चीज की खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपके लिए यूपीआई लाइट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चाय-सूट्टे, लंच-ब्रंच समेत किसी भी तरह के छोटे-मोटे खर्च के लिए UPI Lite एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

—विज्ञापन—

बिना पिन के 1000 रुपये तक का भुगतान

यूपीआई लाइट की ओर से बिना पिन दर्ज किए 1000 रुपये तक के भुगतान की सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आपके भी छोटे-मोटे खर्चे रहते हैं और इसके लिए बार-बार पिन को दर्ज नहीं करना चाहते हैं तो यूपीआई लाइट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें बिना PIN दर्ज किए ऑनलाइन पेमेंट 

  1. फोन में UPI Lite को सपोर्ट करने वाला ऐप डाउनलोड करें।
  2. लॉगिन के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को अपनाना होगा।
  3. बैंक अकाउंट से लिंक्ड फोन नंबर को एंटर करें।
  4. बैंक अकाउंट की जानकारी को दर्ज करें।
  5. ऐप में यूपीआई लाइट का ऑप्शन शो होगा, उस एक्टिव करें।
  6. एड फंड्स के ऑप्शन में अधिकतम 5000 रुपये एड कर सकते हैं।
  7. लेनदेन के समय पेमेंट का एक ऑप्शन यूपीआई लाइट शो होगा।
  8. इसे सेलेक्ट करने के बाद पिन क्रिएट करना होगा और लेनदेन कर सकेंगे।
  9. आप बिना पिन दर्ज किए 1000 रुपये तक की पेमेंट यूपीआई लाइट से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UPI Autopay: बिना मर्जी नहीं कटेंगे पैसे, बस इस सेटिंग को करें ऑफ