EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Honda City Sport vs Skoda Slavia Sportline: जानिए कौन सी कार है बेस्ट


होंडा कार्स इंडिया ने अभी हाल ही में अपनी सेडान कार सिटी का सपोर्ट एडिशन लॉन्च किया। इसी के साथ इस कार का सीधा मुकाबला स्कोडा स्लाविया सपोर्टलाइन से माना जा रहा है। वैसे ये दोनों ही कारें काफी बेहतर हैं और इनमें कई अच्छे के साथ डायनामिक ड्राइविंग का अनुभव भी मिल सकता है। Honda City और Skoda Slavia के इन स्पेशल एडिशन को पसंद किया जा रहा है। लेकिन ये दोनों ही कारें डिजाइन, फीचर्स और इंजन के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं, हालाकि ये दोनों से 4 मीटर से लंबी सेडान कारें हैं। आई जानते हैं इन दोनों में से कौन सी सेडान, आपको लेनी चाइये।

डिजाइन और फील

होंडा सिटी स्पोर्ट के डिजाइन में नयापन और फ्रेश फील होता है। इसमें ब्लैक-आउट बंपर, ORVMs और ग्रे अलॉय व्हील्स देखने को मिलते है। सिटी का ओवरआल डिजाइन इम्प्रेस करता है। इस कार में 3 कलर का ऑप्शन मिलता है। वहीं, स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन सिंगल पेंट फिनिश  में उपलब्ध है इसमें ब्लैक ग्रिल, स्मोक्ड टेल लैंप्स, रियर स्पॉइलर और ग्लॉस-ब्लैक व्हील्स शामिल हैं। इस कार में यूरोपियन डिजाइन देखने को मिलता है।  डिजाइन के मामले में ये दोनों ही एक दूसरे से अलग हैं। लेकिन यहां पर सिटी में फ्रेशफील होता है।

—विज्ञापन—

 सेफ्टी फीचर्स

नई सिटी स्पोर्ट और स्लाविया स्पोर्टलाइन में  बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। दोनों कारों  में स्पेस अच्छा मिल जाता है। इसके अलावा दोनों ही कारों में पावर्ड ड्राइवर सीट मिलती है ।स्लाविया स्पोर्टलाइन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं। स्कोड्स की इस कार को 5-स्टार BNCAP रेटिंग के साथ सेफ्टी में भी आगे है। दोनों में क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन मिररिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। नई सिटी स्पोर्ट में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)है।

—विज्ञापन—

इंजन और पावर

होंडा सिटी स्पोर्ट में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp और 145 Nm टॉर्क देता है। यह 7-स्टेप CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन में 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 114 bhp और 178 Nm टॉर्क देता है। इसका 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। लेकिन यहां पर स्लाविया का टर्बो इंजन बेहतर टॉर्क की वजह से बेस्ट ऑप्शन है और सिटी ड्राइव में मजेदार है।

कीमत

होंडा सिटी स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 14.89 लाख रुपये है जबकि स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन की एक्स शोरूम कीमत 13.79 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों की कीमत में 90 हजार रुपये का अंतर है, लेकिन स्लाविया हमारे हिसाब से एक अच्छा ऑप्शन नजर आती  है। होंडा सिटी स्पोर्ट में आपको स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा । जबकि स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन में बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। लिमिटेड एडिशन और ADAS वाली कार लेनी है तो सिटी स्पोर्ट आपके लिए है जबकि पावरफुल ड्राइविंग के लिए स्कोडा स्लाविया बेहतर है।

यह भी पढ़ें: 220km की रेंज के साथ नई Kwid ev भारत में होगी लॉन्च! Tiago ev और Comet ev को देगी कड़ी टक्कर