Green Bangle Set: कई बार महिलाएं पुराने डिजाइन की चूड़ियों को ही पहनती हैं. लेकिन इस बार हम आपको बताने जा रहे है कि कौन सी नई डिजाइन आई है मार्केट में जिसे इस सावन पहनने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.
Green Bangle Set: सावन के महीने में महिलाएं खुद को दुल्हन की तरह सजाती हैं. बारिश एक कारण हर जगह हरियाली होती है. इसलिए सावन में महिलाएं भी हरी चूड़ियां , हरी साड़ी, हरी मेहंदी सब लगाना पसंद करती हैं. ऐसे में कई बार महिलाएं पुराने डिजाइन की चूड़ियों को ही पहनती हैं. लेकिन इस बार हम आपको बताने जा रहे है कि कौन सी नई डिजाइन आई है मार्केट में जिसे इस सावन पहनने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.
वेलवेट चूड़ियों का सेट
वेलवेट की हरी चूड़ियों ने इसस बार सभी महिलाओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है. सावन में कांच की चूड़ियों को पहनने का खास महत्व होता है. ऐसे में कांच की चूड़ियों में अगर वेलवेट लगी हुई मिल जाए तो क्या ही बात हो. इन चूड़ियों के आगे और पीछे आप चाहें तो मोती के कंगन लगा कर पहन सकती हैं. इससे हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

मराठी स्टाइल सेट
मराठी औरतें शादी हो या कोई भी शुभ काम वो हरी चूड़ियों को जरूर पहनते हैं. ऐसे में इस सावन में आप मराठी स्टाइल में हरी चूड़ियों के साथ गोल्डन कंगन मिलाकर पहन सकती हैं. इससे आपके लुक को नयापन मिलेगा और दिखने मन काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

सिम्पल कांच की चूड़ियों का सेट
कुछ महिलों को बिल्कुल मिनमल टच चहिए होता है. ऐसे में वो सिम्पल कांच की चूड़ियों का सेट बनाकर पहन सकती हैं. इसे पहनने के लिए आप चूड़ियों के आगे पीछे के आगे पिछे कांच के कंगन पहन सकती हैं. ये लुक को बहुत ही मिनमल टच के साथ निखारता है.

रॉयल चूड़ियों का सेट
सावन में सोमवार को जब महिलाएं पूजा करने जाती हैं तो बिल्कुल दुल्हन की सजती हैं. ऐसे में अगर चूड़ियों को रॉयल लुक दिया जाए तो क्या ही बात होगी. इसके लिए आप हरी चूड़ियों के साथ नकासी किए हुए कंगन पहन सकते हैं. ये पूरे लुक को रॉयल लुक में बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: Old Socks Use: पुराने मोजो का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल, घर की बढ़ जाएगी शोभा