EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली सरकार के बिल से निजी स्कूलों को मिलेगी लूट की छूट


Saurabh Bhardwaj: दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए फीस रेगुलेशन अध्यादेश का विरोध कर रहे पैरेंट्स के साथ आम आदमी पार्टी खड़ी है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी सरकार के अध्यादेश से सिर्फ शिक्षा माफिया को फायदा होगा। इससे निजी स्कूलों को लूट की खुली छूट मिल जाएगी। उनका कहना था कि शनिवार को छत्रसाल स्टेडियम के बाहर पैरेंट्स ने सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन करके बता दिया कि चोरी-छिपे लाए गए फीस रेगुलेशन बिल से वे खुश नहीं हैं। चार इंजन की बीजेपी सरकार ने चार महीने में दिल्ली की मिडल क्लास को भीषण गर्मी में सड़कों पर ला दिया है। पैरेंट्स की मांग जायज है। बीजेपी सरकार थोड़ा दिल दिखाए और अपना बिल सार्वजनिक करें।

बीजेपी सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए फीस रेगुलेशन अध्यादेश से खुश नहीं हैं पैरेंट्स

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार प्राइवेट स्कूलों को बचाने और उन्हें मनमानी करने देने के लिए अध्यादेश लेकर आई है। बीजेपी सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ अभिभावक अब सड़कों पर उतर चुके हैं और रेखा गुप्ता सरकार को होश में लाने के लिए हल्ला बोल रहे हैं। बीजेपी सरकार शिक्षा माफिया और निजी स्कूलों को बचाने के लिए चोरी-छिपे एक अध्यादेश लेकर आई है। इस अध्यादेश को अभिभावकों तक को नहीं दिखाया गया है। अब अभिभावक इस तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं। पैरेंट्स के इस विरोध प्रदर्शन से साफ है कि वह बीजेपी सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए लाए गए फीस रेगुलेशन अध्यादेश से खुश नहीं हैं।

—विज्ञापन—

सरकार अपने पल्ला झाड़ लेगी और हर साल फीस बढ़ जाएगी

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पैरेंट्स के प्रदर्शन की वीडियो को साझा कर कहा कि चार इंजन की भाजपा सरकार ने चार महीने में दिल्ली की मिडल क्लास को जून की गर्मी में सड़कों पर ला दिया है। प्राइवेट स्कूल अभिभावक मांग कर रहे हैं कि सरकार थोड़ा दिल दिखाओ, अब तो अपना बिल दिखाओ। इन पैरेंट्स का मानना है कि भाजपा सरकार जो आर्डिनेंस (बिल) ला रही है, उससे केवल प्राइवेट स्कूल मालिकों का फायदा होगा। सरकार अपने पल्ला झाड़ लेगी और हर साल फीस बढ़ जाएगी। भाजपा सरकार बनते ही लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ा दी है। बार बार सरकार को शिकायत करने के बाद भी अभी तक एक स्कूल की फीस भी वापस नहीं हुई है। डीपीएस द्वारका पर अभी तक एफआईआर नहीं हुई है। सरकार प्राइवेट स्कूल मालिकों के साथ मिली हुई है।

मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पैरेंट्स के प्रदर्शन का वीडियो किया साझा

इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पैरेंट्स के प्रदर्शन की वीडियो साझा कर कहा कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की खुली लूट चालू है। लेकिन भाजपा रोजाना आम आदमी पार्टी नेताओं पर फर्जी एफआईआर करके असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है।

—विज्ञापन—