EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BSNL 5G: अरे वाह! यहां शुरू हो गई सरकारी टेलीकॉम की 5जी सर्विस, बढ़ सकती है Jio और Airtel की टेंशन


BSNL 5G Service in India: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की 5जी सर्विस शुरू होने को लेकर एक खुशखबरी है। भारत के एक शहर में 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में बीएसएनएल ग्राहकों को लिए हाई-स्पीड इंटरनेट का सस्ता प्लान अपनाना आसान हो सकता है। जबकि, एयरटेल और जियो के लिए बीएसएनएल की 5जी सर्विस शुरू होना एक टेंशन की बात हो सकती है।

Quantum 5G सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च

भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी BSNL की ओर से Quantum 5G सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च किया गया है। आधिकारिक तौर पर इस सर्विस को Q-5G नाम के साथ लेकर आया गया है। BSNL ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी के CMD ए. रॉबर्ट जे. रवि ने हैदराबाद में Quantum 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है।

—विज्ञापन—

तेलंगाना की राजधानी के अलावा अन्य शहरों में भी नए Quantum 5G FWA यानी Fixed Wireless Access सर्विस को शुरू किया जाएगा। फिलहाल, इस सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च स्टेज किया गया है जिसकी कमर्शियल लॉन्चिंग अभी तक नहीं हुई है।

भारत के अन्य शहरों में कब शुरू होगी BSNL 5G सर्विस

आधिकारिक जानकारी के अनुसार BSNL 5G की उपलब्धता अभी हैदराबाद में ही है। देश के अन्य शहरों में जल्द इसे लाने की कोशिश है। उम्मीद है कि 2025 के आखिर तक या 2026 के शुरुआत तक बीएसएनएल 5जी को शुरू किया जा सकता है।

4G और 5G मोबाइल टावर का विस्तार

आगामी दिनों में 4G और 5G मोबाइल टावर को देश के ज्यादातर क्षेत्रों में लगा दिया जाएगा। कंपनी की योजना 1 लाख तक नए 4जी और 5जी टावर लेकर आने की है। बस इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट की का ठप्पा लगना बाकी है। पिछले साल ही कंपनी ने इतनी संख्या में टावर लगाने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक सिर्फ 70 हजार से अधिक टावर एक्टिव हैं। जैसे ही सभी टावर्स एक्टिव हो जाएंगे। भारत के ज्यादातर सभी शहरों में BSNL की 4G और 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी। इससे एयरटेल और जियो के ग्राहक बीएसएनएल के पास जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: 336 दिन के इस प्लान के सामने भूल जाएंगे 365 दिनों वाला रिचार्ज, जानें कौन सा रहेगा सबसे बेस्ट?