EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देसी लुक में लगाना है विदेशी तड़का, तो जरूर चुने ये ट्रेंडिंग गोल्ड इयररिंग्स


Trendy Earring Designs: आइए आज आपको कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताते हैं जो कि विदेशी लुक में देशी तड़का लगाती हैं. जिसे पहनने के बाद हर कोई आपसे जरूर पूछेगा की ये कहां से बनवाया.

Trendy Earring Designs:  सोने के भाव तो मानो जैसे आसमान छूते जा रहे हैं, लेकिन फिर भी महिलों का सोने के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. ऐसे में अगर आप सोने के बुंदे बनवाना चाहती हैं तो ये बेहद ही मुश्किल काम है क्योंकि महिलाओं का आधा समय यह सोचने में निकाल जाता है कि कौन सी डिजाइन का चयन करें जो सबसे अलग लगे. स्टड और झुमके पहन कर हर महिला बोर हो गई है. आइए आज आपको कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताते हैं जो कि विदेशी लुक में देशी तड़का लगाती हैं. जिसे पहनने के बाद हर कोई आपसे जरूर पूछेगा की ये कहां से बनवाया. 

हाफ मून डिजाइन

स्टड+ झुमके  इन दोनों का कॉमबीनेशन अगर आपको एक ही इयररिंग्स में चाहिए तो इसके लिए सबसे बेहतर उपाय है हाफ मून का डिजाइन, ये खूबसूरत भी बहुत लगता है और इसे पहनने के बाद लोग भी आपकी जमकर तारीफ करेंगे. इसमें छोटे छोटे नग जड़े होते हैं. 

Half Moon
Image: freepik

फ्लोरल डेली वियर

अगर आप ऑफिस जाती हैं और हर रोज यह सोचती हैं कि आज इस ड्रेस के साथ कौन से इयररिंग्स पहन कर जाऊं, तो आपके लिए सबसे बेहतर उपाय है फ्लोरल डेली वियर. ये वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही आउटफिट के साथ चला जाता है. इसकी खासियत यह भी है कि यह काफी ज्यादा हल्के होते हैं, जिसके कारण आपके कान में कोई परेशानी नहीं होगी. 

Florl
Ai: generated

राउन्ड शेप डिजाइन

नेपाल में महिलाएं राउन्ड शेप की इयररिंग्स को पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. ये दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं और इसमें छोटे छोटे नीचे की तरफ मोती लगे होते हैं. इसके साथ ही इसमें हल्की नकाशी की होती है जो कि सभी तरह के कपड़ों के साथ खूबसूरत लगती हैं. 

Round
Image: freepik

सिलन्डर डिजाइन

हल्के वजन में भारी लुक चाहिए तो आपके लिए ये डिजाइन काफी बेहतर ऑप्शन है. गोल स्टड में नीचे की तरफ सिलन्डर बना होना. ये डिजाइन काफी ज्यादा उनीक और स्टाइलिश लगता है. इसका वजन भी काफी कम होता है लेकिन इसे पहनने के बाद महफ़िल की जान बन जाएंगी.

Cylinder
Instagram

 यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन पहली रसोई में अगर बनाएंगी ये डिश, तो ससुराल वालों से मिलेंगे खूब तोहफे 

यह भी पढ़ें: Bajuband Design: पिया जी से कहकर बनवा लीजिए ये बाजूबंध, सब खूब करेंगे तारीफ