EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Poco F7 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 24 जून को भारत में होगा पेश; पहले ही जानें खासियत 


Poco F7 5G Launch Date in India: पोको ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट से पर्दा हटा दिया है। जल्द ही भारत समेत अन्य बाजारों में पोको एफ7 5जी लॉन्च हो जाएगा। इसकी पुष्टि ऑफिशियल पोस्ट के जरिए हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से फोन के टीजर को जारी किया जा रहा था जिससे सिर्फ ये ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पोको इंडिया का आगामी फोन जल्द पेश होने वाला है। हालांकि, इसकी तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं, अब लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है।

Poco F7 Launch Date Price and Availability in India

पोको इंडिया की ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार 24 जून को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पोको एफ7 5जी फोन लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर पोको एफ7 को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी एक माइक्रो साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव की जा चुकी है जिसके जरिए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का पता लग रहा है। उम्मीद है कि पोको एफ7 5जी को 30 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

—विज्ञापन—

Poco F7 5G Specifications 

पोको एफ7 5जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बैटरी को लेकर पुष्टि की जा चुकी है। इसमें 7,550mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ होगी। इस फोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।

पोको एफ7 5जी के बैक में दो सेंसर के साथ कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। एक राउंड शेप में कैमरा आइलैंड के बगल में एलईडी फ्लैश यूनिट है। देखने पर पता चल रहा है कि फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

ये फोन स्नैपड्रैगन Logo के साथ दिख रहा है जिससे साफ है कि इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा। इससे पहले लीक के जरिए बताया जा चुका है कि Snapdragon 8s Gen 4 SoC के साथ पोको एफ7 5जी होगा।

ये भी पढ़ें- Vivo X200 FE से पहले Y400 Pro भारत में होगा लॉन्च; जानें कीमत, कैमरा-बैटरी से लेकर सब कुछ