EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए अब पार्लर नहीं, घर पर बनाएं ये फेस मास्क 


Skin Care Tips: गर्मियों में तेज धूप से हमारी स्किन काली और मुरझा जाती है. ऐसे में आज हम आपको महंगे प्रोडक्ट नहीं, घर पर आसानी से नेचुरल होममेड फेस मास्क बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका चेहरा सुंदर और खिला खिला रहेगा.

Skin Care Tips: गर्मियों में तेज धूप से हमारी त्वचा की रंगत खराब हो जाती है, जिससे चेहरा बेजान और काला पड़ जाता है. इसके अलावा, लगातार धूप में आने से स्किन पर टैनिंग की परत भी जम जाती है. ऐसे में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए स्किन पर असर दिखा सकता है, लेकिन इससे स्किन में साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में नेचुरल होममेड फेस मास्क घर में बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टैनिंग को धीरे-धीरे कम, त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है. 

आलू और नींबू का फेस मास्क

चेहरे में आने वाला पसीना और टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए ये फेस मास्क बहुत फायदेमंद है. इसके लिए आप 2 चम्मच आलू का रस और 1 चम्मच नींबू का रस को मिला लें. फिर इसे अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं. अब 10 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. 

एलोवेरा और टमाटर का फेस मास्क

चेहरे की टैनिंग हटाने और त्वचा पर होने वाली जलन को कम करने के लिए ये बहुत अच्छा होममेड फेस मास्क है. इसके लिए आप 1 चम्मच टमाटर का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. फिर इसे 10-15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से पहले ये ना पढ़ा तो हो सकता है बुरा हाल, जानें सही तरीका 

पुदीना और मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क

स्किन में होने वाली टैनिंग हटाने और ग्लो लाने के लिए पुदीना और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क सबसे बेस्ट हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच पुदीना का पेस्ट और आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिक्स कर लें, फिर इसे अपने चेहरे पर चारों तरफ अच्छे से लगाएं. इसे 15 मिनट रखने के बाद पानी से धो लें.  

केला और दूध का फेस मास्क

ये मास्क आपके चेहरे स्किन को गहराई से पोषण देता है, साथ ही टैनिंग और ड्राइनेस को को भी कम करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको आधा पका हुआ केला और 1 बड़ा चम्मच दूध को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. फिर 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.