EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

OnePlus के सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की सेल शुरू


OnePlus ने हाल ही में अपने सबसे कॉम्पैक्ट और पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 13s को लॉन्च किया था। आज से इस फ़ोन की बिक्री शुरू हो गई है। इस फोन का डिजाइन थोड़ा हटकर है और इसे एक हाथ से बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो छोटे साइज़ वाले फोन की तलाश में रहते हैं लेकिन परफॉरमेंस में भी कोई समझौता नहीं करता चाहते। अगर आप भी एक ऐसा ही फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं नए OnePlus 13s कीमत, ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में…

OnePlus 13s: कीमत और ऑफर्स

—विज्ञापन—

OnePlus 13s को आप Pink Satin, Black Velvet, और Green Silk कलर में खरीद सकते हैं। OnePlus 13s  के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है जबकि इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस फोन  पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा । इसके साथ ही कार्ड पर 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी आपको 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

OnePlus 13s Colour Variant Storage MRP Cost Offer Price
Green Silk and Black Velvet 12+256GB INR 54,999 INR 49,999
12+512GB INR 59,999 INR 54,999
Pink Satin 12+256GB INR 54,999 INR 49,999

 

—विज्ञापन—

 

 

डिजाइन और प्रोसेसर

OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफ़ोन है। यह फोन जल्दी से गर्म नहीं होगा। इसमें हीट आसानी से बाहर निकल जाएगी।इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 5,850mAh का बैटरी पैक दिया है, और यह 80W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। इसमें 8 स्पीकर्स दिए हैं जिससे काफी अच्छा साउंड आपको मिलेगा, ऑडियो लाउड है जिसकी वजह से म्यूजिक सुनने या वीडियो देखने में आपको मजा आएगा। यह फोन OxygenOS 15.0 बेस्ड  साथ मएंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इस फोन के रियर में 50MP+50MP के डुअल रियर कैमरे मिलते हैं जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें:  Google की करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात, जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट; जानें लिस्ट में आपका फोन शामिल या नहीं?