Apple एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कुछ नया और खास लेकर आ रहा है। जल्द ही iPhone में नया iOS 26 अपडेट आने वाला है, जिसमें कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स जोड़े जाएंगे। इस बार Apple ने मैसेजिंग, म्यूजिक, नोट्स और CarPlay जैसे ऐप्स और इंटरफेस को और भी बेहतर और यूजर-फ्रेंडली बनाने की तैयारी की है। नए फीचर्स न सिर्फ फोन के लुक को बदलेंगे, बल्कि उसका इस्तेमाल भी मजेदार बना देंगे। iOS 26 का अपडेट 9 जून को होने वाले WWDC 2025 में जारी किया जाएगी। आइए जानते हैं इस अपडेट में क्या-क्या खास होने वाला है।
iOS 26 की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी
Apple जल्द ही अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 को लॉन्च करने जा रहा है। यह अपडेट 9 जून को होने वाले WWDC 2025 (Apple Worldwide Developers Conference) में पेश किया जाएगा। इस बार iOS में कई नए और खास फीचर्स जोड़ने की तैयारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने iPhone, iPad और CarPlay इंटरफेस को एक नया लुक देने वाला है। साथ ही मैसेज, नोट्स और Apple Music जैसे ऐप्स में भी नये बदलाव देखने को मिलेंगे। iOS 26 को इस साल के अंत तक सभी iPhone मॉडल्स पर जारी किया जाएगा।
iOS 26 is just days away! Here’s what to expect:
– 🥽 Glass redesign:
iOS 26 will prominently feature UI elements seemingly made of glass. This style of physicality is present in visionOS, and Apple websites. This redesign will include aesthetic changes to the quick controls on… pic.twitter.com/aqsf0yuEwA— Asher (@asherdipps) June 4, 2025
—विज्ञापन—
मैसेज ऐप में ट्रांसलेशन और पोल बनाने का ऑप्शन
रिपोर्ट के अनुसार, iOS 26 में Apple का मैसेज ऐप अब मैसेज ट्रांसलेशन यानी अनुवाद की सुविधा देगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरी भाषा में मैसेज भेजता है, तो वह अपने आप आपकी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा। यह फीचर खासतौर पर विदेश यात्रा या अलग भाषा बोलने वालों से बातचीत के दौरान बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। इसके अलावा WhatsApp की तरह Apple अब मैसेज ऐप में पोल बनाने का फीचर भी जोड़ने जा रहा है। यूजर किसी टॉपिक पर सवाल पूछकर पोल बना सकेंगे और चैट में लोगों से जवाब ले सकेंगे। यह भी बताया गया है कि Apple का AI सिस्टम, जिसे ‘Apple Intelligence’ कहा जा रहा है, इन पोल्स के ऑप्शन खुद दे सकता है।
Apple’s WWDC 2025 Surprise? These Underrated iOS 26 Features Could Be Ithttps://t.co/7pkNMQslWJ#WWDC25 #ios26 pic.twitter.com/4Dt8kVPGQr
— iGeeksBlog | #WWDC25 (@igeeksblog) June 4, 2025
Apple Music और Notes ऐप में नए बदलाव
अब जब आप Apple Music में कोई गाना सुनेंगे, तो उसका एलबम आर्ट (जो गाने की फोटो होती है) आपकी लॉक स्क्रीन पर भी हिलता-डुलता यानी एनिमेटेड दिखेगा। पहले यह खास एनिमेशन सिर्फ Apple Music ऐप के अंदर ही दिखता था, लेकिन अब फोन लॉक रहने पर भी आप इसे देख पाएंगे। इससे गाने सुनने का मजा और भी बढ़ जाएगा। इसके साथ ही Notes ऐप में भी एक नया फीचर आएगा। अब आप जो नोट्स Markdown स्टाइल (एक खास तरीके से लिखा गया टेक्स्ट) में लिखेंगे, उन्हें उसी फॉर्मेट में सेव और शेयर भी कर सकेंगे। पहले आप सिर्फ Markdown में लिख सकते थे, लेकिन अब उसे एक Markdown फाइल की तरह एक्सपोर्ट यानी बाहर भेज भी सकेंगे। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो टेक्स्ट को खास फॉर्मेट में इस्तेमाल करना चाहते हैं। ये दोनों बदलाव iPhone इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी काम के और मजेदार होने वाले हैं।
iOS 19 ❌
iOS 26 ✅“The next Apple OSs’ will be identified by year, rather than with a version number!”
✅ iPad OS 26
✅ TV OS 26
✅ Vision OS 26
✅ Mac OS 26
✅ Watch OS 26What’s to expect from iOS 26 :-
• BLUR throughout the UI
• Semi-rounded app icons
• New system font… pic.twitter.com/BgZSktVR2C— Shivank Tiwari (@shivankGeeky) May 29, 2025
CarPlay और अन्य सिस्टम अपडेट्स भी होंगे शामिल
Apple इस साल CarPlay का लुक भी बदलने वाला है। CarPlay वो फीचर है जिससे आप अपनी कार में iPhone को कनेक्ट करके कॉल, मैसेज, मैप और म्यूजिक को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। अब इसका इंटरफेस और भी मजेदार और यूजर-फ्रेंडली हो जाएगा, जिससे गाड़ी चलाते समय चीजें कंट्रोल करना और आसान लगेगा। इसके अलावा iOS 26 में कैमरा ऐप का नया डिजाइन आएगा, जो देखने और इस्तेमाल करने में पहले से बेहतर होगा। इसमें एक नया AI आधारित बैटरी सिस्टम भी होगा, जो आपकी बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेगा। iOS 26 में दो नए ऐप भी जुड़ेंगे एक Health ऐप और एक Gaming ऐप। Health ऐप आपकी सेहत से जुड़ी जानकारी को संभालने में मदद करेगा और Gaming ऐप गेम खेलने के अनुभव को और भी मजेदार बनाएगा। इन सभी नए फीचर्स की पूरी जानकारी Apple जून में होने वाले WWDC 2025 इवेंट में बताएगा। अगर आप iPhone यूजर हैं, तो यह अपडेट आपके फोन को और स्मार्ट और मजेदार बना देगा। WWDC में और भी कई दिलचस्प बातें सामने आ सकती हैं।