EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Flipkart vs Amazon: कहां सबसे सस्ते में मिल रहा है iPhone 16? जानें कीमत पर छूट से लेकर अन्य ऑफर्स


Flipkart vs Amazon Cheapest iPhone 16: दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आए दिन सेल की शुरुआत करते रहते हैं। दोनों ही प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन, ईयरबड्स, लैपटॉप, टैब आदि गैजेट्स छूट के साथ लिस्टेड होते हैं। कई बार हमारे लिए समझना मुश्किल हो जाता है किस वेबसाइट पर कितना ज्यादा मुनाफा हो सकता है। अगर आप आईफोन 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास मौका अच्छा है। आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट या अमेजन की साइट पर आईफोन 16 कितनी छूट के साथ मिल रहा है।

Flipkart vs Amazon: आईफोन 16 की कीमत में फर्क

अमेजन पर आईफोन 16 का 128 GB वेरिएंट 73,500 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। जबकि, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 का 128 GB वेरिएंट 69,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, दोनों प्लेटफॉर्म पर विभिन्न ऑफर्स उपलब्ध हैं जिससे आईफोन 16 और भी सस्ता हो सकता है।

—विज्ञापन—

iPhone 16 Price Discount Offers

आईफोन 16 को 8% छूट के साथ अमेजन पर लिस्ट किया गया है। 79,900 रुपये की जगह 73,500 रुपये में आईफोन 16 खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर 12% छूट के साथ आईफोन 16 लिस्टेड है और इसको 79,900 रुपये की जगह 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों प्लेटफॉर्म पर आईफोन 16 को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। अन्य ऑफर्स के जरिए अमेजन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

Flipkart vs Amazon: आईफोन 16 पर बैंक ऑफर्स

बात करें बैंक ऑफर्स की तो अमेजन पर आईफोन 16 को खरीदने के लिए बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4 हजार रुपये की इंस्टेंट छूट दी जा रही है। EMI ऑप्शन के अलावा कैशबैक जैसे ऑफर्स भी शामिल हैं। जबकि, फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर्स के तहत सिर्फ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक दिया जा रहा है। इस कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल सकता है। अन्य बैंक कार्ड और ईएमआई ऑफर्स उपलब्ध नहीं है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- Apple WWDC 2025: एप्पल के बड़े इवेंट से पहले iOS 26 और AirPods के फीचर्स लीक, मिल सकता है बहुत कुछ

iPhone 16 Exchange Offers

अमेजन पर आईफोन 16 पर अधिक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां आईफोन 16 का 128 जीबी वेरिएंट 64,150 रुपये तक के एक्सचेंज छूट के साथ है। जबकि, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 को 45,150 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया गया है। हालांकि, दोनों पर टर्म्स एंड कंडीशन्स उपलब्ध हैं और इसके तहत अगर आपका एक्सचेंज किया जाने वाला फोन आता है तो पूरे-पूरे एक्सचेंज छूट का फायदा मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- OnePlus 13s Launch: वनप्लस का पावरफुल बैटरी वाला 5G Smartphone लॉन्च, जानें कीमत, खासियत और सेल डेट