EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Saba Ibrahim Baby: सबा इब्राहिम बनी मां, जानें बेबी बॉय हुआ या गर्ल, पति सनी बोले- बच्चे को देख…



Saba Ibrahim Baby Boy: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम के घर किलकारियां गुंजी है. जी हां लंबे वक्त से प्रेग्नेंट सबा फाइनली मां बन गई है. उन्होंने बेबी बॉय के जन्म दिया है. यूट्यूबर के पति सनी उर्फ खालिद नियाज ने ये खुशखबरी फैंस संग शेयर की.

सबा इब्राहिम ने बेबी बॉय को दिया जन्म

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वह यूट्यूब पर व्लॉग बनाती है. जिसमें वह डे टूडे लाइफ की डिटेल्स फैंस संग शेयर करती है. अब लेटेस्ट वीडियो में सनी ने फैंस संग सबा के मां बनने की खुशी शेयर करते हुए बताया कि यूट्यूबर ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि सबा और बेबी बिल्कुल ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि जब डिलीवरी हो रही थी, तो वह ओटी रूम में डॉक्टर्स के साथ ही थे और नए जीवन को आते हुए देखा. यह एक्सपीरियंस उनके लिए काफी मजेदार और खुशनुमा था.

सबा को फैंस ने दी बधाई

हालांकि सबा इब्राहिम के फैंस को पता होगा कि उन्हें बेटी चाहिए थी, वह दुआ भी करती थी, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. फैंस सबा को मां बनने पर बधाईयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह फाइनली सबा आपकी दुआ कबूल हो गई और आप मां बन गई हो… बेबी बॉय के लिए बधाई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सबा ने बेटे को जन्म दिया… कितनी खुशी की बात है… आपके बारे में सुनकर खुश हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सबा फाइनली मां बन गई और सनी पिता… कितनी बड़ी खुशखबरी है.”

दीपिका के लिए चिंतित है परिवार

सनी ने व्लॉग में दीपिका की हेल्थ की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बेबी के आने से जहां सब काफी खुश है. वहीं दीपिका भाभी के लिए सबके मन में डर बना हुआ है. उनके लिए काफी चिंता है. फैंस और परिवार वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं. भाभी ने खुशखबरी जानने के बाद सबा से वीडियो कॉल पर बात बी की है.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार नहीं होंगे बोर… अगर देख लेंगे ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

The post Saba Ibrahim Baby: सबा इब्राहिम बनी मां, जानें बेबी बॉय हुआ या गर्ल, पति सनी बोले- बच्चे को देख… appeared first on Prabhat Khabar.