EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मिडिल ईस्ट की तस्वीर बदलेगी, नेतन्याहू ने बताया गाजा संकट का समाधान


Gaza Crisis: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को अनिवार्य बताया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गाजा में स्थायी शांति और सुरक्षा केवल ट्रंप की योजना को लागू करने से ही संभव है. इस योजना में हमास का पतन, गाजा का निरस्त्रीकरण और इच्छुक निवासियों के पलायन की बात शामिल है. नेतन्याहू के अनुसार, यह योजना मिडिल ईस्ट के भविष्य को पूरी तरह बदल सकती है.

बुधवार को दिए गए बयान में नेतन्याहू ने कहा, “यह योजना क्रांतिकारी है और इससे न केवल गाजा, बल्कि पूरे क्षेत्र में स्थायित्व आ सकता है. हम अब किसी अस्थायी समाधान के पक्ष में नहीं हैं, हमें निर्णायक परिणाम चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल, देखें वीडियो

ट्रंप योजना की पांच मुख्य बातें:

हमास को गाजा की सत्ता से हटना होगा.

आतंकी संगठन को हथियार डालकर क्षेत्र छोड़ना होगा.

युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक सभी इजरायली बंधक वापस नहीं आ जाते.

गाजा में सुरक्षा नियंत्रण इजरायली सेना के हाथ में होगा.

जो निवासी गाजा से जाना चाहें, उन्हें अनुमति दी जाएगी.

यह योजना अमेरिका की पारंपरिक ‘टू-स्टेट सॉल्यूशन’ नीति के बिल्कुल विपरीत है. ट्रंप ने फरवरी में सत्ता में आने के तुरंत बाद इस योजना का प्रस्ताव दिया था, जिसमें गाजा को ‘मिडिल ईस्ट की रिवेरा’ में बदलने और पुनर्निर्माण की बात थी. इस बीच, इजरायली हमले में हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई मोहम्मद सिनवार मारा गया. हमला खान यूनुस स्थित यूरोपियन हॉस्पिटल पर हुआ, जिसमें 28 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए.

इसे भी पढ़ें: रूस भारत का सच्चा दोस्त या दुश्मन? राफेल को कर रहा बदनाम, लेकिन क्यों

इसे भी पढ़ें: 100 साल पुराने हिंदू मंदिर के जमीन पर कब्जा, श्रद्धालुओं का रास्ता बंद