EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एल्विश यादव के साथ इस कंटेस्टेंट ने जीता शो, ग्रैंड फिनाले से पहले लीक हुआ विनर नेम


Roadies 20 Winner Name: रोडीज सीजन 20, जिसे रोडीज XX या डबल क्रॉस के नाम से जाना जाता है, अपने ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार है. इस शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं और गैंगलीडर में नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती शामिल हैं. बाद में, गौतम गुलाटी भी गैंग लीडर के रूप में रियलिटी शो में शामिल हुए थे. जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, टेलीविजन के दीवाने यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस साल कौन जीतेगा और प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा. हालांकि, ग्रैंड फिनाले से काफी पहले ही विजेता का नाम लीक हो गया है.

एल्विश यादव बने रोडीज 20 के विनर

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश यादव कथित तौर पर गुल्लू उर्फ ​​कुशाल तंवर के साथ शो के विजेता के रूप में उभरेंगे. एक सूत्र ने बताया, “एल्विश के साथ गुल्लू रोडीज का लेटेस्ट सीजन जीत रहे हैं. फिनाले में प्रिंस नरूला वर्सेज एल्विश यादव होने जा रहा हैं. नेहा धूपिया तीसरे स्थान पर हैं. दरअसल गुल्लू को फिनाले में फायदा उठाने के लिए अपने गैंग लीडर को धोखा देने का विकल्प मिलेगा. वह गौतम की जगह एल्विश को चुनेगा.”

गुल्लू ने एल्विश यादव के साथ ही शुरू की थी जर्नी

गुल्लू ने एल्विश यादव के साथ अपनी रोडीज यात्रा शुरू की, लेकिन बाद में उन्हें शो से निकाल दिया गया और गौतम गुलाटी की ओर से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में वापस लाया गया. ‘गैंगलीडर’ गौतम ने शो के नीलामी एपिसोड के दौरान गुल्लू पर सबसे ऊंची बोली लगाई, जिससे उसके लिए अपने गैंग में जगह सुरक्षित हो गई. एल्विश यादव, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया और गौतम गुलाटी के अलावा, शो में रिया चक्रवर्ती भी ‘गैंगलीडर’ के रूप में हैं. रिया ने पिछले सीजन में शो में थी और वाशु जैन के साथ विजेता बनकर उभरी थीं.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार नहीं होंगे बोर… अगर देख लेंगे ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज