EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली पुलिस ने पकड़े 2 ISI एजेंट, नेपाली युवक को भी किया अरेस्ट


नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि जनवरी से लेकर मार्च 2025 तक किए गए एक गुप्त ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ISI स्लीपर सेल से एक नेटवर्क का खुलासा किया। इसके साथ-साथ इस्लामिक स्टेट के दो एजेंटों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नेपाली व्यक्ति भी शामिल है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से चलाया गया।

दोनों आरोपियों को बंद किया तिहाड़ जेल में

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी नेपाली मूल के अंसारुल मियां अंसारी के पास से सुरक्षा बलों से संबधित गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन जनवरी से लेकर मार्च 2025 तक चला। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की और दोनों को तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया।

—विज्ञापन—

दिल्ली में पकड़ा गया आरोपी अंसारी

पुलिस के मुताबिक, अंसारी को दिल्ली में उस समय पकड़ा गया जब वह पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अंसारी आईएसआई के इशारे पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था। आईएसआई ने अंसारुल सो गोपनीय दस्तावेजों की सीडी बनाकर पकिस्तान भेजने को कहा था। बता दें कि आरोपी नेपाली से पूछताछ करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।

कतर में चलाता था टैक्सी

सूत्रों के मुताबिक, अंसारी ने यह भी खुलासा किया कि वह कतर में टैक्सी चलाता था, जहां उसकी मुलाकात आईएसआई हैंडलर से हुई। बाद में असारुल को पाकिस्तान ले जाया गया, जहा उसे आईएसआई के शीर्ष अधिकारियों ने कई दिनों तक प्रशिक्षम दिया। इसके बाद नेपाल के रास्ते दिल्ली भेज दिया गया। पिछले कुछ दिनों में हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर सहित कई लोगों को कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

—विज्ञापन—