Bank Holidays for Many Days: जून महीने की शुरुआत बस कुछ दिनों में हो जाएगी। इससे पहले अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना बाकी है तो जल्दी इसे पूरा कर लीजिए। दरअसल, जून शुरू होने से पहले अलग-अलग राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी। एक जगह लगातार 3 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। बैंक जाकर आपके लिए भी कोई काम निपटाना बहुत जरूरी है तो आइए जान लेते हैं कि कहां पर लगातार 3 दिनों के बैंकों की छुट्टी रहेगी? जून से पहले कहां और कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
लगातार 3 दिनों के लिए यहां बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। मई के महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट भी पहले ही जारी हो चुकी है। अगर आप बैंक संबंधित काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बता दें कि 24 मई, 25 मई और 26 मई को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
हालांकि, सभी राज्यों में लगातार तीन बैंक बंद नहीं रहेंगे। 24 मई और 25 मई को देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन 26 मई को त्रिपुरा में बैंक की छुट्टी रहेगी।
26 मई को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
26 मई, सोमवार को त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के अवसर पर यहां सरकारी छुट्टी है। इस वजह से राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 24 मई को चौथा शनिवार और 25 मई को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी देशभर में रहेगी।
जून से पहले कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
जून महीने की शुरुआत से पहले मई में 24 से 31 मई के बीच 6 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ये छुट्टियां अलग-अलग अवसर और राज्य में रहेगी। 24 और 25 मई को पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 26 मई को त्रिपुरा में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 30 मई, शुक्रवार को श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है और पंजाब के सभी बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- ITR Filing: नहीं मिला फॉर्म 16? फाइल कर सकते हैं आयकर रिटर्न, जानें कब और किस नहीं है जरूरत