EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Spirit Movie से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, इन डिमांड्स ने संदीप रेड्डी वांगा को किया परेशान


Deepika Padukone Out of Prabhas Spirit Movie: साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी को फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों जल्द ही एक और बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं. वह फिल्म थी ‘स्पिरिट’, जिसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.

हालांकि, अब खबरें हैं कि दीपिका इस फिल्म से बाहर हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की फीस और शर्तों को लेकर फिल्म के निर्देशक वांगा परेशान हो गए, जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला किया है.

फीस और शर्तें बनी वजह

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी, साथ ही वह प्रॉफिट शेयरिंग की भी इच्छुक थीं. यही नहीं, दीपिका ने 8 घंटे की फिक्स्ड शिफ्ट और तेलुगु डायलॉग्स न बोलने की शर्त रखी थी. इन सबकी वजह से संदीप रेड्डी वांगा को प्रोडक्शन शेड्यूल और भाषा दोनों में दिक्कतें आ रही थीं. इन शर्तों के चलते वांगा ने दीपिका को फिल्म से हटाने का निर्णय लिया है और अब वो फीमेल लीड के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, इस खबर पर दीपिका या मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

दीपिका के पास अब भी बड़े प्रोजेक्ट्स

‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बावजूद दीपिका के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी, जिसमें शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और अन्य कई बड़े सितारे शामिल हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भी एक बड़े बजट की एक्शन ड्रामा बताई जा रही है.

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3: परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद कौन निभाएगा बाबू राव का आइकॉनिक किरदार?