Donald Trump Video : व्हाइट हाउस में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच तीखी बहस देखें को मिली. यह टकराव ठीक वैसा ही था जैसा कुछ महीने पहले ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच देखने को मिला था. ताजा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा 19 मई को वॉशिंगटन पहुंचे थे, ताकि अफ्रीका-अमेरिका संबंधों को मजबूत किया जा सके. लेकिन व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान ट्रंप ने बातचीत का रुख बदला और उन्हें अचानक नस्लवाद के मुद्दे पर घेर लिया. देखें वीडियो.
वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों का नरसंहार हो रहा है. इस दौरान वे मूकदर्शक बने हुए हैं. रामफोसा ने जैसे ही इस आरोप को खारिज करना शुरू किया, ट्रंप ने एक वीडियो दिखाया. इसमें हजारों श्वेत किसानों की हत्या का दावा किया गया.
Death, Death…ट्रंप चिल्लाए
बैठक के दौरान ट्रंप ने मीडिया में छपे कुछ लेखों की कॉपियां रामफोसा को दिखाईं, यह वीडियो में साफ नजर आ रहा है. इन लेखों में अफ्रीका में श्वेत किसानों के नरसंहार का दावा किया गया था. ट्रंप ने जोर से “Death, Death…” कहा, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और बातचीत की दिशा बदल गई.
ट्रंप के आरोपों को रामफोसा ने किया खारिज
ट्रंप के आरोपों को रामफोसा ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि अफ्रीका में हिंसा जरूर बढ़ी है, लेकिन इसका शिकार केवल श्वेत नहीं, बल्कि सभी जातियों और वर्गों के लोग हुए हैं. उन्होंने जोर दिया कि श्वेतों की तुलना में ज्यादा अश्वेत लोगों की हत्याएं देखने को मिलीं हैं.