EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

90 फीसदी लोग तरबूज खाते समय कर देते हैं ये 3 गलततियां, अभी सुधारें नहीं तो जहर का काम करेगा शरीर में


Watermelon Side Effects: गर्मियों में तरबूज खाना सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन अगर आप इन 3 सामान्य गलतियों को करते हैं, तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. जानिए सही तरीका.

Watermelon Side Effects: गर्मियों में जब गर्मी बहुत बढ़ जाती है, तो ठंडा-ठंडा तरबूज खाना बड़ा ही मजेदार लगता है. यह फल न सिर्फ स्वाद में मीठा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. तरबूज में 90% तक पानी होता है, जिससे शरीर ठंडा और हाइड्रेटेड रहता है. इसमें कई जरूरी विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमें गर्मी से बचाने के साथ-साथ शरीर की रक्षा भी करते हैं. लेकिन तरबूज खाते समय 90 फीसदी लोग कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे हमारे शरीर में यह जहर का काम करता है. तो आईए जानते हैं तरबूज खाते समय लोग क्या क्या गलती करते हैं.

Also Read: नींद में दिखे रोमांटिक सपना तो न करें नजरअंदाज, आधा भारत नहीं जानता स्वप्न शास्त्र में छिपे इस गहरे संदेश को

तरबूज खाते समय कौन-सी गलतियां न करें

खाने के तुरंत बाद न खाएं तरबूज

अक्सर लोग भोजन के तुरंत बाद तरबूज का सेवन करते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार पेट फूलने और पाचन खराब होने की समस्या हो सकती है. इसे खाना खाने के कम से कम 1 घंटे बाद ही खाना चाहिए.

फ्रिज से निकालते ही न खाएं

गर्मी से राहत पाने की चक्कर में बहुत सारे लोग अधिक ठंडा तरबूज खाते हैं. ऐसा करने से गला खराब हो सकता है या सर्दी-जुकाम हो सकता है. फ्रिज से निकालने के बाद इसे कुछ देर कमरे के सामान्य तापमान पर रखना चाहिए, उसके बाद ही इसे खाना चाहिए.

नमक डालकर खाने से बचें

तरबूज पर नमक डालने से उसका स्वाद जरूर बढ़ता है, लेकिन इससे शरीर में सोडियम बढ़ सकता है. जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है. हाई बीपी वालों को तो इसे ऐसे बिलकुल नहीं खाना चाहिए.

तरबूज खाने के फायदे

  • शरीर को ठंडक देता है
  • डिहाइड्रेशन से बचाता है
  • पेट साफ रखता है
  • त्वचा को हेल्दी बनाता है
  • गर्मियों में एनर्जी देता है

Also Read: गुड़ खाने में कर रहे हैं ये गलतियां तो सुधर जाएं नहीं तो जहर है यह स्वीट फुड, जानें सही तरीका और समय