Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हाल ही में 7 साल का लीप आया है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. जहां अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो गए हैं. उनकी बेटी पूकी भी अब अपने पापा के साथ रहती है. अरमान की लाइफ में नई महिला की एंट्री हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभीरा की जिंदगी में भी एक नया शख्स आएगा.
धीरज धूपर नहीं बल्कि ये शख्स होगा अभीरा की लाइफ का मिस्ट्री मैंन
पिछले कुछ समय से धीरज धूपर की शो में अभीरा की जिंदगी में नए आदमी के तौर पर एंट्री की चर्चा हो रही थी. हालांकि, ताजा रिपोर्ट बताती है कि धीरज शो का हिस्सा नहीं होंगे और कुंडली भाग्य फेम की जगह, अभिनेता राहुल शर्मा अभीरा के नए प्रेमी का किरदार निभाने के लिए शो में एंटर करेंगे. राहुल को ‘काल भैरव एक रहस्य’, ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ जैसे शो में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अरमान की लाइफ में एंट्री करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री रूहीन अली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में क्या हो रहा है खास
ये रिश्ता क्या कहलाता है के मौजूदा ट्रैक में दर्शकों ने देखा कि अभीरा और अरमान गलतफहमी के चलते अलग हो गए हैं. अरमान अब अपनी बेटी पूकी की देखभाल गीतांजलि के साथ कर रहे हैं, जो उनकी जिंदगी में नई महिला है. वहीं अभीरा, कावेरी और विद्या पोद्दार से दूर होकर एक नई जिंदगी शुरू कर रही हैं. अभीरा अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई हैं और एक वकील के तौर पर काम कर रही हैं. शो में हाल ही में आए लीप ने गर्विता साधवानी को भी शो से बाहर कर दिया, जिन्होंने शुरुआत में रूही का किरदार निभाया था. इस शो का निर्माण राजन शाही ने डीकेपी प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है.
यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सनी देओल की पहली तसवीर आई सामने, सेना की वर्दी पहने जंग के लिए दिखे तैयार