EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश और तूफान के बाद कहां-कहां हुआ पावर कट? BSES और Tata Power-DDL का आया बयान


दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार रात मौसम ने अचानक मौसम बदलने और भयंकर बारिश और तूफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हुआ। इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास 79 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। गाजियाबाद में भी तेज आंधी के बाद बारिश हुई, जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

दिल्ली में इन इलाकों में बिजली प्रभावित

भयंकर बारिश और तूफान की वजह से दिल्ली के बवाना, जहांगीरपुरी, शकरपुरी, नरेला और सिविल लाइंस समेत कई जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई हैं। तूफान की वजह से कई इलाकों में पेड़ बिजली की तारों पर गिरने की खबर सामने आई है, जिसकी वजह से बिजली गुल हो गई है। प्रभावित इलाकों में बिजली को दुरुस्त करने के लिए पूरी तरह से पावर कट किया गया है। टाटा पावर और डीडीएल बिजली की बाधित सप्लाई को ठीक करने में जुटे हैं।

—विज्ञापन—

BSES ने जारी किया बयान

बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड (BSES) ने इसे लेकर बयान जारी किया है। बीएसईएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली बाधित हुई, जिसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरना है।’

बीएसईएस हाई अलर्ट पर

बयान में कहा गया है, ‘बीएसईएस संचालन और रखरखाव दल हाई अलर्ट पर हैं, शिकायतों पर ध्यान देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तुरंत तैनात किया गया है। अधिकांश मामलों में, बिजली आपूर्ति तेजी से बहाल की जा रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में, गिरे हुए पेड़ों और उनकी शाखाओं से बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण बहाली में सामान्य से अधिक समय लग रहा है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पेड़ों को काटना और हटाना, ऐसी स्थितियों में एक महत्वपूर्ण आवश्यकता, नागरिक एजेंसियों के समन्वय में की जाने वाली एक समय लेने वाली प्रक्रिया है। इसके अतिरिक्त गिरे हुए पेड़ों की वजह से यातायात की भीड़ कुछ स्थानों पर हमारी टीमों की आवाजाही में देरी कर रही है। एहतियाती उपाय के रूप में हमें बिजली के झटके को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। नागरिकों की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

—विज्ञापन—

कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से निलंबित

वहीं, टाटा पावर-डीडीएल ने कहा, ‘दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद गरज, ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली की लाइनें पेड़ों और शाखाओं के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बिजली के झटके से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा। टाटा पावर-डीडीएल की परिचालन और रखरखाव टीमें उच्च स्तर की तत्परता बनाए हुए हैं, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सेवा शिकायतों का तेजी से समाधान कर रहे हैं। अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाली तेजी से आगे बढ़ रही है। हमारी टीमें क्षतिग्रस्त बिजली बुनियादी ढांचे की तेजी से बहाली और मरम्मत में लगी हुई हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के धैर्य की सराहना करते हैं। टाटा पावर-डीडीएल में, आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

नोएडा के कई इलाकों में पावर कट

साथ ही नोएडा में भी भयंकर तूफान और बारिश के बाद कई इलाकों में पेड़ गिरने से पावर कट हो गया है। नोएडा में सेक्टर- 8, 15, 11,12, 22, चौड़ा गांव, नया बांस, हरौला, सदरपुर कॉलोनी, छलैरा, अगाहपुर, बरौला, सलारपुर, भंगेल आदि इलाकों में बिजली गुल हो गई। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में भी तूफान के चलते देहात क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई है।