MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में अक्षर पटेल की जगह फाफ डुप्लेसी टॉस के लिए आए , जिससे प्रशंसकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. कुछ मिनट बाद, डुप्लेसी ने खुद अक्षर पटेल की अनुपस्थिति के कारणों का खुलासा करके सस्पेंस खत्म कर दिया. डुप्लेसी ने कहा कि अक्षर गंभीर फ्लू से पीड़ित थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. प्लेऑफ में केवल एक सीट बची है और इसके दो दावेदार एमआई और दिल्ली ही है. अक्षर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इस सीजन में सभी को प्रभावित किया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी परेशानी हो सकती है. दिल्ली अगर यह मुकाबला हारता है तो वह बाहर हो जाएगा.
फ्लू से पीड़ित हैं अक्षर पटेल
टॉस के बाद स्टैंड इन कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘वह पिछले दो दिनों से बहुत बीमार हैं, उन्हें फ्लू हो गया है. हमें आज उनकी कमी खलेगी. डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. टीम की संरचना के बारे में पूछे जाने पर डुप्लेसी ने कहा, ‘अक्षर जैसे बेहतरीन गेंदबाज और शानदार बल्लेबाज के लिए कोई समान विकल्प नहीं है. डु प्लेसिस ने कहा, ‘अक्षर टीम में नहीं है, अक्षर दो खिलाड़ी हैं और उसे बदलना मुश्किल है. हम देखेंगे कि यह कैसे होता है.’ मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माधव तिवारी को अक्षर की जगह टीम में शामिल किया गया.
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @mipaltan in Mumbai.
Updates ▶️ https://t.co/fHZXoEKt3L#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/xEvuPMF07X
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि डीसी पिछले कुछ मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन वे बुधवार को एमआई को हराकर प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘सीजन का आखिरी गेम, आपके पास शीर्ष चार में पहुंचने का मौका है. आप मुस्कुराएंगे और आप दोनों हाथों से उस अवसर को पकड़ लेंगे. आज एक अच्छी टीम के साथ खेलते हुए, हम इसके लिए तैयार हैं. हम पिछले 5-6 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हर दिन एक नया अवसर मिलता है.’ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय स्तर और आईपीएल दोनों में एक बेहद अनुभवी कप्तान हैं. हालांकि, डीसी को निश्चित रूप से इस मैच में अक्षर की हरफनमौला क्षमता की कमी खलेगी, जहां मौसम भी निर्णायक भूमिका निभा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब : केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार.