EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar Rain Alert: बिहार के 11 जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भंयकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले तीन घंटे के दौरान  बिहार के 11 जिले के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के लिए कहा है.  

बिहार के इन 11 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट 

पटना मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, अगले दो से तीन घंटे के दौरान दरभंगा,मधुबनी, समस्तीपुर, अरवल,जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान ठनका गिरने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, बारिश के दौरान 50 से 60 किमी प्रतिघंटी की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग 

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो दिन और बारिश की संभावना

मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ होने के साथ तापमान में वृद्धि होगी. बता दें कि कुल मिलाकर, बारिश ने उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलायी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार भी आ चुकी है पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा, सुल्तानगंज में आकर करती थी ये काम, जांच में जुटी पुलिस

The post Bihar Rain Alert: बिहार के 11 जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भंयकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.