यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। आप लोग भी आईफोन लेने का सपना देखते होंगे, लेकिन काफी ज्यादा मंहगा होने के कारण नहीं ले पाते। इसलिए अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन में iPhone वाला ये बढ़िया फीचर लेकर आया है। बता दें कि टेक कंपनी एप्पल ने जब अपने iPhone Pro और Pro Max में डायनमिक आईलैंड फीचर लॉन्च किया, तो यह इनोवेशन यूजर्स को काफी पंसद आएगा। इसके बाद से जितने भी नए आईफोन फीचर के साथ आ रहे हैं। बता दें कि यह फीचर ना सिर्फ प्रीमियम फील देता है बल्कि मल्टीटास्किंग को भी स्मार्ट बनाता है।
बता दें कि आईफोन में मिलने वाला Dynamic Island एक तरह का इंटरैक्टिव नोटिफिकेशन पिल है। यह डिवाइस के फ्रंट कैमरा कटआउट को एक इन्फॉर्मेशन और कंट्रोल टूल में चेंज कर देता है। इसमें यूजर्स को कॉल्स, नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, चार्जिंग स्टेटस और टाइमर का लाइव अपडेट मिलता है। साथ में स्क्रीन यूज भी कर सकते हैं।
DynamicSpot ऐप
कई सारे स्मार्टफोन में नए-नए फीचर आते रहते हैं। ऐसे कई ऐप्स हैं, जिनके माध्यम से कुछ मुख्य फीचर फोम में देखने को मिलते हैं। DynamicSpot भी इनमें से एक है। इसकी मदद से कुछ खास फीचर का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि इस ऐप को अपने मोबाइल में मौजूद गूगल प्ले स्टोर में जाकर DynamicSpot सर्च करें और डाउनलोड कर लें। इस ऐप का साइज लगभग 3 से 5MB है और इसे 4 प्लस स्टोर रेटिंग्स दी गई है।
ऐप का कैसे करें सेटअप?
1. सबसे पहले ऐप को ओपन करें और कुछ जरूरी परमिशन दें जैसे- नोटिफिकेशन, ऐप्स, ड्रॉ ओवर आदि।
2. उसके बाद आप ये तय कर सकते हैं कि किन ऐप्स के नोटिफिकेशंस Dynamic Island में दिखने चाहिए।
3. आप म्यूजिक प्लेयर, चार्जिंग स्टेटस, टाइमर और कॉल नोटिफिकेशन को भी अनेबल कर सकते हैं।
4. इसके बाद ऐप को सेटअप करने के बाद आपको फोन में डायनमिक आईलैंड फीचर का आनंद लगेगा।
एक खास बात बता दें कि DynamicSpot ऐप यूज करते समय आप सही तरीके से प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। वैसे तो यह फीचर सभी एंड्रॉइड फोन में काम करता है, लेकिन जिनमें पंच होल कैमरा होता है, वहां इसका विजुअल एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार होता है।