EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

35 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का IMD अलर्ट, जानें अपने शहर का मिजाज


UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है।. मौसम विभाग ने बुधवार, 21 मई को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं दूसरी ओर, कुछ जिलों में तेज धूप लोगों को बेहाल करेगी. मौसम का यह सिलसिला कई दिनों तक देखा जा सकता है. हालांकि, इस दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.

35 से ज्यादा जिलों में बारिश की आशंका

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 25 तारीख तक यूपी में मौसम बदलने की संभावना जताई है. इसी सिलसिले में आज 21 मई को (UP Weather Today) प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. नोएडा, गाजियाबाद, राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्वी हिस्से गोरखपुर तक 35 जिलों से ज्यादा हिस्सों में तगड़ी बारिश होगी. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी/घंटे की रहने वाली है. (UP Aaj Ka Mausam)

यह भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेसवे बना रिकॉर्ड ब्रेकर, यूपी ने 24 घंटे में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर फुस्स, नहीं मारा गया एक भी आतंकवादी’- स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ (Lucknow Weather), बाराबंकी,गोंडा, बहराइच,बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, संतकबीरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, हाथरथ, एटा, मैनपुरी, इटावा, रामपुर और बरेली के आसपास इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

25 मई तक बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से आ रही नमी की वजह से यूपी के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि 25 तारीख तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: जनता पस्त… अधिकारी सोने में मस्त, ड्यूटी के दौरान सोते दिखे ARO