EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Viral Video: गधे को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, जानवर ने सिखाया ऐसा सबक, हंसी नहीं थमेगी



Viral Video: गधा बहुत मेहनती जानवर होता है और जिद्दी भी. जिद्द उसकी ताकत होती है. अगर गधा किसी काम को करने की ठान लेता है, तो उसे पूरा करके ही मानता है. गधा अपने मालिक के प्रति वफादार भी होता है. लेकिन कभी गुस्सा हो गया, तो सामने वाले का कल्याण भी कर देता है. सोशल मीडिया पर गधा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जैसे, गुस्से में गधा अपने मालिक के पीछे लात दड़ देता है. कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गधा अपने मालिक को दुलत्ती तो नहीं मारता, लेकिन उसने जो हाल अपने मालिक का कर दिया, उसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.