EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MS Dhoni की बल्लेबाजी देखने के लिए हो जाइए तैयार, RR ने किया गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग XI


CSK vs RR IPL 2025: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने हैं. यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, अब केवल इज्जत बचाने की लड़ाई है. अंक तालिका में दोनों ही टीमें सबसे नीचे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. एमएस धोनी की सीएसके पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. चेन्नई अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों को जीतना चाहेगी.

संजू की अपने खिलाड़ियों से अपील

टॉस जीतने के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगी. डीसी के खिलाफ पिछले मैच को देखें तो इसमें कुछ खास था. इस गेम में कोई छिपने की जगह नहीं है. हमें आज यह करना होगा. हर किसी को मैच विजेता बनना होगा. उन्हें इस तरह सोचना होगा. हमें होशियार और साहसी होने की जरूरत है.’ आरआर ने अब तक खेले गए अपने 13 मुकाबलों में केवल चार जीत हासिल की है और वह आज आखिरी मुकाबले में जीत के लिए जान लगा देगी.

टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा, ‘हम अपनी बल्लेबाजी में खुद को साबित करना चाहते हैं. हमें यह पता लगाना होगा कि अगले साल कौन सा खिलाड़ी किस स्लॉट में अच्छा प्रदर्शन करेगा. हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, हम अगले साल के लिए जवाब तलाशना चाहते थे. हमें संयोजन और कुछ खिलाड़ियों पर विचार करना होगा जिन्हें हम नीलामी में चुन सकते हैं. हम बल्लेबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं, हमने सीजन की शुरुआत में संघर्ष किया था. जब आप लगातार दबाव में रहते हैं तो यह काम नहीं करता. आपको हर तरह के शॉट खेलने की जरूरत नहीं है, आपको चयनात्मक होने की जरूरत है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.
इंपैक्ट सब : मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.
इंपैक्ट सब : लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़.

ये भी पढ़ें…

कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? 65% लोगों की पसंद एक टीम, धोनी के संन्यास पर 73% ने दिया ये जवाब

IPL 2025 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल यहां खेला जाएगा, सामने आई बड़ी अपडेट