EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Spying For Pakistan: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से मिलिट्री इंटेलिजेंस, NIA और IB की पूछताछ, बैंक खातों की भी हो रही जांच



Spying For Pakistan: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से जुड़े मामले पर हरियाणा की गृह सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा, “आज सीएम के साथ बैठक में राज्य में कुछ पाक गुर्गों की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है, अभी यह पूरा नहीं हुआ है. अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी जांच की जा रही है.”

16 मई को गिरफ्तार हुई थी ज्योति

हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (33) ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। उसे 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि ज्योति के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अबतक 12 लोग गिरफ्तार

ज्योति मल्होत्रा उन 12 व्यक्तियों में शामिल है जिन्हें पिछले दो सप्ताह में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जांचकर्ताओं ने उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क के सक्रिय होने की ओर इशारा किया है.

पाकिस्तान, चीन के अलावा अन्य देशों का दौरा की थी ज्योति, हो रही है जांच

हिसार में हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​और सैन्य खुफिया अधिकारी भी ज्योति मल्होत्रा की यात्रा के विवरण की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उसने कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और कुछ अन्य देशों की यात्रा की थी. अधिकारियों ने बताया, घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन देशों की यात्रा की और किस क्रम में.

ज्योति के लैपटॉप का होगा फोरेंसिक टेस्ट, वित्तीय लेन-देन की भी हो रही जांच

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि ज्योति की आय के ज्ञात स्रोत उसकी विदेश यात्राओं से मेल नहीं खाते, साथ ही कहा था कि उसका वित्तीय लेन-देन भी जांच के दायरे में है. पुलिस ने कहा कि ज्योति के लैपटॉप का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है, साथ ही कहा कि वे उन लोगों से भी पूछताछ करेगी जो उसके संपर्क में थे.

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाक अधिकारी के संपर्क में थी ज्योति

अधिकारी ने कहा था कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान कथित तौर पर नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी.

The post Spying For Pakistan: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से मिलिट्री इंटेलिजेंस, NIA और IB की पूछताछ, बैंक खातों की भी हो रही जांच appeared first on Prabhat Khabar.