EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: ऋषभ पंत यह स्वीकार करेंगे कि…, मिचेल मार्श ने बताया LSG कैप्टन किस बात पर होंगे राजी


Mitchell Marsh on Rishabh Pant’s IPL 2025 Season: ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत के बावजूद एक बेहतरीन मैच विजेता की अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. लखनऊ सुपरजाइंट्स के मिचेल मार्श ने टीम के आईपीएल से बाहर होने के बाद कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत यह स्वीकार करने वाला पहला व्यक्ति होगा कि इस लुभावनी टी20 लीग में उनका सत्र अच्छा नहीं रहा. सुपरजाइंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जबकि उसके दो और मैच बचे हैं.

सुपरजाइंट्स के कप्तान पंत ने 12 मैच में 135 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम है. यह 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पदार्पण करने के बाद से उनका सबसे खराब आईपीएल सत्र रहा है. अब तक पांच अर्धशतक से 443 रन बनाने वाले मार्श ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह यह कहने वाले पहले व्यक्ति होंगे कि उनका सत्र वैसा नहीं रहा जैसा उन्हें पसंद होता लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि कभी-कभी क्रिकेट इसी तरह चलता है.’’ मार्श ने उम्मीद जताई कि पंत सुपरजाइंट्स के आखिरी दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि ये महज औपचारिकता के मुकाबले होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, बेहद कुशल और बेहद प्रतिभाशाली है इसलिए वह वापसी करेगा.’’

आखिरी दो मैचों पर हमारा ध्यान- मार्श

सत्र के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछे जाने पर मार्श ने कहा कि 14वें लीग मैच के खत्म होने के बाद सभी के प्रदर्शन की जांच की जा सकती है. मार्श ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शायद इस सत्र के बाद आत्मचिंतन का समय आएगा. मेरा ध्यान बस अपनी टीम और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अगले दो मैच जीतने में योगदान देने की कोशिश करने पर है. जैसा कि मैंने कहा कि आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें जीत का अंतर बहुत कम होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे सत्र में कुछ करीबी मैच गंवाए जो अब हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन हां, अब यह सब इस बारे में है कि हम जितना संभव हो सके इस सत्र को मजबूती से खत्म करें.’’

सनराइजर्स ने कहां की गलती

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सत्र में केवल आक्रमण करने के अपने सिद्धांत के साथ टी20 बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखी थी लेकिन इस सत्र के दौरान यह कारगर नहीं रहा जहां टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं. मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा, ‘‘लोगों ने इस बारे में बात की है कि जाहिर तौर पर हम इस वर्ष आक्रामक होने की प्रतिष्ठा के साथ आए थे और फिर पहले मैच में हमने 280 रन बनाए. इस बात की चर्चा थी कि यह जारी रहेगा. मुझे लगता है कि हमारे लिए यह सिर्फ परिस्थितियों के बारे में सीखना और यह समझना है कि हम उन परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और कुछ बार हम लड़खड़ा गए.’’

मैच से मिली सीख- विटोरी

इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि टीम के लिए हालात से सामंजस्य बैठाना एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया. विटोरी ने कहा, ‘‘शायद (हम) उतनी जल्दी सामंजस्य नहीं बैठा पाए जितना हम चाहते थे और ऐसा खेल खेला जो उन तरह के विकेटों के अनुकूल नहीं था इसलिए यह प्रमुख सीख है. आज इसका एक अच्छा उदाहरण था कि हम पावर प्ले में आक्रामक हो सकते हैं लेकिन फिर उन मध्य चरणों के दौरान हमें जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी थी और कुछ विकल्प अपनाने थे.’’

लखनऊ प्लेऑफ से बाहर, MI और DC के बीच मुकाबला

मैच की बात करें, तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. एडम मार्क्रम और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. अभिषेक शर्मा ने इस पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ से बाहर था, अब लखनऊ भी इस रेस से बाहर है. गुजरात, आरसीबी और पंजाब पहले ही अंतिम चार के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, अब चौथे स्थान के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच भिड़ंत होगी. 

प्लेऑफ की जंग में उतरेंगी DC vs MI, रोहित पर रहेंगी नजरें, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की तैयारी

हारकर भी LSG ने जीती रिकॉर्ड की बाजी, IPL इतिहास में उसके तीन बल्लेबाजों बनाया ये कीर्तिमान

वैभव सूर्यवंशी का कमाल, निकोलस पूरन और टिम डेविड भी छूट गए पीछे, बनाया ऐसा गजब रिकॉर्ड