Which Most Stressful Jobs in World: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा तनाव? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा
Which Most Stressful Jobs in World: क्या आपकी नौकरी हफ्ते की शुरुआत में तनाव बढ़ा देती है या आपको मानसिक सुकून देती है? एस्टोनिया की टार्टू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस सवाल का जवाब एक गहन रिसर्च के जरिए खोजा है. इस अध्ययन में 59,000 लोगों और 263 अलग-अलग प्रोफेशन का मूल्यांकन किया गया.
रिसर्च के दौरान प्रतिभागियों से उनकी नौकरी, कमाई, व्यक्तित्व और जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर सवाल किए गए. इसके आधार पर यह समझने की कोशिश की गई कि किन नौकरियों में थकावट और असंतोष की भावना अधिक होती है. यह अध्ययन सिर्फ काम की प्रकृति ही नहीं, बल्कि उसके भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभावों को भी सामने लाता है.
तनाव देने वाले और कम संतोषजनक पेशे (Which Most stressful Jobs in World)
कुछ नौकरियां लोगों को सबसे कम संतोष देती हैं. इनमें सुरक्षा गार्ड, वेटर, सर्वे इंटरव्यूअर, सेल्समैन, मेल डिलीवरी कर्मचारी, कारपेंटर, केमिकल इंजीनियर, किचन स्टाफ, ट्रांसपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग वर्कर्स प्रमुख हैं. इन पेशों में अक्सर कम नियंत्रण, दोहराव और अधिक शारीरिक श्रम होता है.
रिसर्च में यह बात भी सामने आई कि ज्यादा तनख्वाह या सामाजिक प्रतिष्ठा वाली नौकरियां जरूरी नहीं कि ज्यादा खुशी दें. प्रमुख रिसर्चर कैटलिन एनी के मुताबिक, वे पेशे जिनमें इंसान को अपनी मेहनत और उपलब्धियों पर गर्व महसूस होता है, उन्हें ज्यादा संतोषजनक माना गया. इसके अलावा, खुद का व्यवसाय करने वाले यानी सेल्फ-एंप्लॉयड लोग भी अधिक खुश नजर आए क्योंकि उन्हें अपने काम और समय पर बेहतर नियंत्रण हासिल होता है. हालांकि यह अध्ययन केवल एस्टोनिया के लोगों पर आधारित था, लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि इसके परिणाम वैश्विक स्तर पर भी काफी हद तक प्रासंगिक हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा सुकून? वैज्ञानिकों ने बताया
इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा शराब किस देश के लोग पीते हैं? भारत या पाकिस्तान
The post Which Most Stressful Jobs in World: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा तनाव? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.